in

आगामी वनडे वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह की भूमिका को लेकर वसीम जाफर ने दिया चौंकाने वाला बयान

पीठ की चोट के चलते जसप्रीत बुमराह पिछले करीब एक साल से क्रिकेट से दूर हैं।

Jasprit-Bumrah
Jasprit-Bumrah

पिछले साल सितंबर में पीठ की चोट के चलते क्रिकेट से दूर हुए भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिलहाल इंडियन टीम में वापसी के लिए बैंगलोर स्थित एनसीए में जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों बुमराह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एनसीए में बॉल के साथ प्रैक्टिस करने की अपनी तस्वीर फैंस के साथ शेयर की थी।

जिस पर फैंस के कई रिएक्शन दिखने को मिले थे। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह फिलहाल रोजाना एनसीए में सात ओवर नेट पर गेंदबाजी करते हैं। साथ ही समय के साथ ओवरों की संख्या भी बढ़ाने की बात सामने आई थी। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह की भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है।

जसप्रीत बुमराह आगामी वनडे वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाने वाले हैं- वसीम जाफर

इस साल के आखिर में भारत वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है। क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी मेजबानी के चलते भारत को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार मान रहे हैं। हालांकि, टीम इंडिया इस समय कई प्रमुख खिलाड़ियों के चोट से जूझ रही हैं। जिनमें बुमराह से लेकर पंत तक शामिल है।

इस बीच जियो सिनेमा से बातचीत के दौरान जाफर से सवाल किया गया कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप में चोट से वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की क्या भूमिका रहने वाली है।

इस पर जाफर ने कहा कि, बुमराह भारतीय गेंदबाजी अटैक का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप में उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी। हम उन्हें डेथ बॉलिंग में बहुत मिस कर रहे हैं। हमने उन्हें इस पूरे साल मिस किया है। हालांकि, उनकी पूरी तरह फिट होने के बाद वापसी करने की जरूरत है। और साथ ही बुमराह की वापसी पर देखना दिलचस्प होगा कि वो उसी गति से गेंदबाजी कर पाएंगे। अगर ऐसा होता है, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।

जाफर के अलावा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भी बुमराह की वापसी को लेकर कहा है कि, बुमराह एक नहीं, बल्कि सभी फॉर्मेट के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। हालांकि, आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से वह इंडियन टीम के एक बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भारत को कई मैच जिताए हैं। बतौर अनुभवी तेज गेंदबाज उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी भी की थी। इसलिए मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप के नजरिए से जसप्रीत बुमराह का फिट होना बेहद जरूरी है।

Ishant-Sharma-and-Rishabh-Pant

‘मुझे नहीं लगता वो अगले IPL…’ ऋषभ पंत की वापसी को लेकर भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का सनसनीखेज बयान

Saurabh Netravalkar in MLC 2023

VIDEO: सौरभ नेत्रावलकर की घातक गेंदबाजी के दम पर वॉशिंगटन ने दर्ज की दूसरी जीत