14 अक्टूबर को जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस बड़े मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी। इस हार के साथ पाकिस्तान का भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप का बेहद निराशाजनक रिकॉर्ड 0-8 हो गया। हालांकि मैच के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बाबर आजम को अपनी साइन की हुई जर्सी गिफ्ट की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बल्लेबाजों ने बीच में जल्दबाजी की : बाबर आजम
भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के 12वें मुकाबले में पाकिस्तान को एक बार फिर करारी शिकस्त देकर अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखा। हालांकि मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और विराट कोहली के बीच लंबी बात-चीत हुई। इस बीच कोहली ने बाबर को अपनी साइन की हुई दो जर्सी गिफ्ट की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
हालांकि बाबर ने हार के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में बात करते हुए कहा कि "हमने अच्छी शुरुआत की, अच्छी साझेदारी की। मगर पारी के बीच में अचानक एक के बाद एक बल्लेबाजों का जल्दबाजी कर आउट होने के चलते हम पारी का अंत अच्छा नहीं कर सके। जिस तरह से हमने शुरुआत की, हमारा लक्ष्य 280-290 था लेकिन लगातार विकेट गिरने के चलते हम वहां तक नहीं पहुंच सके। साथ ही रोहित ने जिस तरह से खेला, वह शानदार पारी थी। हमने सिर्फ विकेट लेने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ,''
यहां देखिए वायरल वीडियो
Pakistani Skipper Babar Azam asked
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) October 14, 2023
for a signed Jersey of Virat Kohli. Truly Fanboy moment for Babar Azam..#INDvPAK #ODIWorldCup2023 #ICCWorldCup2023 #INDvsPAKpic.twitter.com/oUEmsWSvZw
मैच की बात करें तो दो बार के वर्ल्ड चैंपियन भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने बढ़िया शुरुआत होने के बावजूद पूरी टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई।
जवाब में भारत ने शुभमन गिल का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 85 रन बनाकर भारत की जीत की नींव रखी। जिसके चलते भारत ने 30 ओवरों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की।