Advertisment

VIDEO: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऑलराउंडर प्रदर्शन के बाद रियान पराग ने किया कुछ इस तरीके से किया लोगों का मुंह बंद, वीडियो हुआ वायरल

author-image
Joseph T J
New Update
Riyan Parag in Syed Mushtaq Ali 2023

Riyan Parag in Syed Mushtaq Ali 2023

Syed Mushtaq Ali Trophy: जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के रोमांचक नॉकआउट मुकाबले में असम ने बंगाल पर दबदबा बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की। कप्तान रियान पराग की धमाकेदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रदर्शन के दमपर असम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में बंगाल को आठ विकेट से हराया। इसके साथ ही असम के कप्तान रियान पराग ने टी-20 में लगातार सातवें अर्धशतक पारी खेलकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।

Advertisment

पराग ने बंगाल के खिलाफ 31 गेंदों पर 50 रनों की धमाकेदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इसके साथ ही पराग ने वीरेंद्र सहवाग, डेवोन कॉनवे और अन्य सलामी बल्लेबाजों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। हालांकि इस बीच अर्धशतकीय पारी के बाद, पराग ने एक मजेदार तरीके से जश्न मनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस पराग के इस वीडियो पर कई मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। 

यहां देखिए रियान पराग का मजेदार जश्न:

Advertisment

 

दुनिया भर में क्रिकेट फैंस पराग की उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए जमकर तारीफ कर रहे हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में पराग ने 8 पारियों में 122.50 की औसत से 490 रन बनाए हैं।

Advertisment

असम शानदार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचा!

असम के लिए कप्तान पराग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और केवल 23 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। आकाश सेनगुप्ता ने भी असम की ओर से महत्वपूर्ण योगदान देते हुए तीन विकेट चटकाए।

वहीं कप्तान रियान पराग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए असम को बंगाल के 138/8 के लक्ष्य का पीछा करने में अहम मदद की। पराग ने 31 गेंदों में धमाकेदार तरीके से नाबाद 50 रन की पारी खेलकर असम जीताने में अहम योगदान दिया। इनके बाद बिशाल रॉय की नाबाद 45 रनों की पारी ने असम को आसानी से लक्ष्य हासिल कर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अगले दौर में स्थान दिला दिया।

 

Riyan Parag Riyan Parag in Syed Mushtaq Ali 2023