Advertisment

वेंकटेश अय्यर ने कोहली का लिया कैच तो अनुष्का शर्मा कुछ यूं बनाया मुंह, वीडियो हुआ वायरल

वेंकटेश अय्यर ने शानदार फील्डिंग की मिसाल पेश करते हुए विराट के मुश्किल कैच को भी आसानी से पकड़ लिया। कैच के बाद अनुष्का का मुंह देखने लायक था

author-image
Manoj Kumar
New Update
anushka sharma

anushka sharma

आईपीएल का 36 वां मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैंगलोर और कोलकाता के बीच खेला गया था। दोनों टीमों के बीच खेले गए उस मुकाबले में कोलकाता ने बैंगलोर को 21 रनों से शिकस्त देकर पॉइंट्स टेबल में आठ अंकों के साथ 7वें पायदान पर आ गई है। कोलकाता के लिए शानदार गेंदबाजी करने के लिए वरुण चक्रवर्ती को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL का काला सच, खिलाड़ियों को मोटे पैसे का लालच देकर किया जा रहा घिनौना काम!

वेंकटेश के शानदार कैच के बाद अनुष्का का लटका मुंह

बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत काफी शानदार रही। पहले विकेट के लिए कोलकाता के ओपनर जेसन रॉय और जगदीशन ने 83 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी करी, लेकिन वह बैंगलोर के लोकल बॉय विजय कुमार का शिकार बने। बाद में आए बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत कोलकाता निर्धारित 20 ओवरों में 200 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब हुई थी।

Advertisment

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शानदार फॉर्म से गुजर रहे बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी सस्ते में आउट होकर लौट गए और उनके बाद मैक्सवेल भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। हालांकि कप्तान विराट कोहली दूसरा छोर बखूबी संभाले रखा था, लेकिन 12वें ओवर में कोहली भी आंद्रे रसेल का शिकार हो गए थे।

कोहली ने रसेल की गेंद को लॉंग ऑन बॉउन्ड्री की ओर मारा था, जहां वेंकटेश अय्यर ने शानदार फील्डिंग की मिसाल पेश करते हुए विराट के मुश्किल कैच को भी आसानी से पकड़ लिया। इस वाकये के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने चौंककर अय्यर की ओर देखा। इस दौरान अनुष्का शर्मा का लटका हुआ मुंह कैमरे में कैद हो गया और उनके रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

यहां देखिए वायरल वीडियो

Advertisment

कोलकाता के सामने फिर लड़खड़ाई बैंगलोर

आईपीएल के इस सीजन में यह दूसरी बार हो चुका हैं, जब बैंगलोर के शानदार बल्लेबाज कोलकाता के गेंदबाजों के सामने लड़खड़ाते नजर आए है। कोलकाता ने सीजन की पहली जीत भी बैंगलोर के खिलाफ हासिल की थी। अब  लगातार चार हार के बाद वापसी भी बैंगलोर की खिलाफ ही की है। कोलकाता अब तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर 7वें पायदान पर पहुंच चुकी है।

T20-2023 Cricket News Virat Kohli INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Venkatesh Iyer Kolkata Bangalore