/sky247-hindi/media/post_banners/CAEzFbUtggD6q2mj7u4e.jpg)
Virat Kohli, Kyle Mayers
आगामी एशिया कप की तैयारी भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के साथ कर दी है। इस सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल में खेला गया। जिसमें इंडियन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैरेबिनय टीम को महज 114 रनों पर समेट दिया। भारत की ओर से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
जवाब में टीम इंडिया ने केवल 23 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर सीरीज की पहली जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम श्रंखला में 1-0 से आगे हो चुकी है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा। इस बीच सोशल मीडिया पर कल के मैच का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कोहली एक कैरेबियन खिलाड़ी के आउट होने पर अजीबो-गरीब इशारा करते नजर आ रहे हैं।
गौतम गंभीर के चेले के आउट होने पर कोहली ने की ये हरकत
दरअसल इंडियन कैप्टिन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर कैरेबियन टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने महज 7 रन के स्कोर पर गौतम गंभीर के चेले काइल मेयर्स जैसे जबरदस्त बल्लेबाज का 2 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर विकेट गंवा दिया।
मेयर्स हार्दिक पांड्या की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में कैच थमा बैठे। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मेयर्स के आउट होने पर जमकर मजाक उड़ाते हुए हाथ से मजेदार इशारा करके पवेलियन की ओर जाने को कहा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस विराट कोहली की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि 1 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के लीग मुकाबले में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जमकर कहा-सुनी हुई थी। इस झड़प के दौरान लखनऊ टीम के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स भी कोहली के साथ भिड़ते नजर आए थे। इस वीडियो को उसी घटना से जोड़कर फैंस मान रहे हैं कि कोहली वो लड़ाई अभी तक नहीं भुल पाए हैं। और विरोधी टीम के खिलाड़ियों को जब भी मौका मिलता है, उसकी याद दिलाते रहते हैं।
यहां देखिए वायरल वीडियो
गौतम गंभीर के चेले के OUT होते ही विराट कोहली ने उड़ाया मजाक#WIvsIND #ViratKohli𓃵 #KyleMayers #HardikPandya pic.twitter.com/ToY6e3Klgs
— Cricbaaz (@cricbaaz21) July 27, 2023