बारिश के चलते भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल में चल रहे दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन केवल 67 ओवर ही फेंके गए। इसमें वेस्टइंडीज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। 86 रनों पर 1 विकेट गंवाकर तीसरे दिन की शुरुआत करने वाली कैरेबियन टीम ने दिनभर में महज 4 विकेट गंवाते हुए भारत की लीड को कम करने में कामयाब रहे। वह फिलहाल भारत से 209 रन पीछे है।
मैच के तीसरे दिन कैरेबियन कप्तान क्रैग ब्रेथवेट 235 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 75 रन बनाकर अच्छे लय में दिख रहे थे, लेकिन आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ब्रेथवेट को पवेलियन भेजकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इस बीच आर अश्विन की गेंद पर ब्रेथवेट के बोल्ड होने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आर अश्विन की कमाल की गेंद ने कैरेबियन कप्तान की बिखेर दी गिल्लियां
क्वींस पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले का तीसरा दिन भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ा संघर्षपूर्ण रहा। बारिश से बाधित इस मैच में दिनभर में केवल 67 ओवर ही टीम इंडिया फेंक सकी। हालांकि, इतने ओवर गेंदबाजी करने के बावजूद भारतीय गेंदबाज सिर्फ चार विकेट चटकाने में कामयाब हुए। कैरेबियन कप्तान 75 रन बनाते हुए शानदार टच में नजर आ रहे थे। अगर ब्रेथवेट बड़ी पारी खेलने में कामयाब होते तो भारतीय टीम के सामने थोड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकते थे।
मगर वेस्टइंडीज पारी के 73वें ओवर की चौथी गेंद पर आर अश्विन ब्रेथवेट को बोल्ड करने में कामयाब रहे। दरअसल, गेंद के थोड़ी पुरानी होने के कारण अश्विन गेंद को घुमाने में कामयाब हो पा रहे थे। तभी 73वें ओवर की चौथी गेंद शानदार तरीके से स्पिन होकर ब्रेथवेट के बल्ले और पेड के बीच में से निकलते हुए स्टंप पर जा टकराई। इस शानदार गेंद को देख कैरेबियन कप्तान भी हैरान नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस अश्विन की इस बॉल को ड्रीम बॉल बता रहे हैं।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर नाबाद 11 रन और ऐलेक ऐथनेज नाबाद 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज अभी भी भारत से 209 रन पीछे है।
यहां देखिए वायरल वीडियो
What a dream delivery by Ravi Ashwin!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 22, 2023
A peach to remove Kraigg Brathwaite. pic.twitter.com/JPsuQWp1Eq