in

VIDEO : इंडियन टीम में वापसी करने को बेताब केएल राहुल, जिम में बहा रहे हैं जमकर पसीना, देखें

केएल राहुल चोट के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी नहीं खेल पाए थे।

KL Rahul
KL Rahul

आईपीएल के लीग मुकाबले में चोटिल हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और भारतीय स्टार खिलाड़ी केएल राहुल चोट से वापसी के लिए इन दिनों बैंगलोर स्थित एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं। हालांकि राहुल अपनी फिटनेस से जुड़ी अपडेट सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करने से नहीं चुकते।

इन दिनों राहुल नेट पर बल्लेबाजी करते हुए जमकर पसीना बहा रहे हैं। जिसका वीडियो पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था। इस बीच केएल राहुल ने अपने इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसपर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं।

 केएल राहुल ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया जिम में लेग एक्सरसाइज करने का वीडियो

आईपीएल के लीग मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए केएल राहुल जल्द भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। जिसके संकेत खुद राहुल ने दिए हैं। दरअसल राहुल ने अपने आधिकारिक इंंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाई है। जिसमें राहुल जिम में लेग की एक्सरसाइज कर रहे है। बता दें कि राहुल को जांघ में ही चोट लगी थी। इस बीच उनको पैरों से वजन उठाते देख फैंस उनके पूरी तरह फीट होने का अंदाजा लगा रहे हैं।

इससे पहले भी केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर नेट में बल्लेबाजी करने से लेकर जिम में मेहनत करने के कुछ वीडियो फैंस के साथ शेयर किए है। इन वीडियो में राहुल का उत्साह देखकर लगता हैं कि वो खुद भारतीय टीम में जल्द वापसी करने को बेताब है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड में जांघ की सफल सर्जरी कराने के बाद राहुल बैंगलोर स्थित एनसीए में वापसी के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। जहां राहुल के साथ जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भी मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फीट होकर टीम में वापसी की उम्मीद हैं। हालांकि केएल राहुल को आईपीएल के 16वें सीजन में और उससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में धीमी बल्लेबाजी करने की वजह से फैंस अबतक सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करते है।

यहां देखिए वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन

 

 

India Vs Pakistan match

भारत-पाक मैच के पहले अचानक से क्यों बुक किए जा रहे अस्पताल? वजह चौंकाने वाली?

Virat Kohli

WI vs IND 2nd Test: विराट कोहली के शानदार शतक के चलते भारतीय टीम मजबूत स्थिति में, वेस्टइंडीज ने भी किया पलटलवार