भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। जिसके चलते पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही। वहीं सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को खराब प्रदर्शन के चलते आखिर के कुछ मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया। हालांकि अब पाकिस्तान टीम 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली हैं। जिसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है। इमाम-उल-हक 18 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सलामी बल्लेबाज ने शादी रचा ली है। इमाम की शादी के दौरान कव्वाली नाइट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और बाबर आजम जश्न के मूड में नजर आए। जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इमाम ने रचाई शादी, सूफी गीतों पर झुमते नजर आए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान
इमाम उल हक की शादी के मौके पर कव्वाली सूफी गीतों वाला एक प्रोग्राम रखा गया। इस मौके पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और सरफराज अहमद तालियां बजाते और गाना गाते नजर आए। कव्वाली नाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बाबर और सरफराज के अलावा म्यूजिक नाइट में मुख्य चयनकर्ता और पूर्व खिलाड़ी वहाब रियाज समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटर शामिल हुए. इसके अलावा, वीडियो में, बाबर आज़म अपेक्षाकृत शांत दिखाई दिए, जबकि सरफराज अहमद अधिक व्यस्त थे, धुन पर ताली बजा रहे थे और प्रसन्न मुद्रा में थे। इमाम-उल-हक शनिवार 25 नवंबर को अनमोल महमूद से शादी करने वाले हैं, जिसके बाद 26 तारीख को वलीमा रिसेप्शन होगा।
यहां देखिए वायरल वीडियो -
Qawwali Night 😍#BabarAzam #ImamulHaqwedding #pcb #PakistanCricketTeam #ImamUlHaq #Sarfraz #Ronaldo #ViratKohli #T20WorldCup #qawalinight #TrendingNow pic.twitter.com/ZV6r6lXGnW
— Saad Channar (@saadchannar690) November 24, 2023
गौरतलब है कि वनडे विश्व कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता, आजम ने वनडे, टी20ई और टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी। स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और बल्लेबाज शान मसूद को नया कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं पाकिस्तान अब 14 दिसंबर, 2023 से 7 जनवरी, 2024 तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली हैं जहां दोनों टीमों को निर्धारित तीन मैच टेस्ट मैच खेलने हैं।