धोनी पर बना ऐसा धांसू थ्रेड आर्ट जिंदगी में कभी नहीं देखा होगा, वीडियो वायरल

धोनी को लेकर तेलुगु एक्सपेरिमेंट्स टीम के द्वारा बनाया गया यह आर्ट दुनिया का सबसे बड़ा थ्रेड आर्ट है। जिसका एक वीडियो वायरल हो गया है

author-image
Manoj Kumar
New Update
MS DHONI धोनी

MS DHONI

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला बारिश के चलते 28 मई को नहीं खेला गया था। लेकिन आज यानी 29 मई रिजर्व डे को आईपीएल का फाइनल मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और धोनी की कप्तानी वाली चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई के कप्तान धोनी इस पूरे सीजन अपने रिटायरमेंट की अटकलों के चलते खूब सुर्खियों में रहे हैं।

Advertisment

साथ ही धोनी को लेकर फैंस के बीच एक अलग लेवल का पागलपन है। कल बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में फैंस धोनी को ट्रॉफी जीतते देखने की उम्मीद से मैदान में पहुंचे थे। धोनी फैंस के कई अद्भूत किस्सें देशभर में देखने को मिलेंगे, मगर इस बीच चेन्नई के तेलुगु एक्सपेरिमेंट्स ने कमाल की दिवानगी की मिशाल पेश करते हुए धोनी का सबसे बड़ा थ्रेड आर्ट बना दिया। 

धोनी के सबसे बड़े थ्रेड आर्ट का वीडियो हुआ वायरल

रिजर्व डे को खेले जाने वाले आईपीएल फाइनल मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर धोनी के सबसे बड़े थ्रेड आर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है। तेलुगु एक्सपेरिमेंट्स टीम नामक प्रतिभाशाली कलाकारों के एक ग्रुप ने धोनी को लेकर गजब की दिवानगी के चलते उनका सबसे बड़ा थ्रेड आर्ट बना दिया।

खबरों की माने तो तेलुगु एक्सपेरिमेंट्स टीम के द्वारा बनाया गया यह आर्ट दुनिया का सबसे बड़ा थ्रेड आर्ट है। जिसका एक वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि थ्रेड आर्ट को एक जेसीबी की मदद से उठाकर खड़ा किया जा रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस कलाकारों के इस ग्रुप की धोनी को लेकर प्यार के लिए खूब तारीफे करते नजर आ रहे है।  

Advertisment

वहीं आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो कल 28 मई को अहमदाबाद में हुई भारी बारिश के चलते मुकाबला रिजर्व-डे पर होना तय हुआ है। हालांकि आज भी अहमदाबाद में बादल नजर आएंगे लेकिन बारिश होने की संभावना आज बिल्कुल कम है।

यह रहा वायरल वीडियो

Gujarat Indian Premier League Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 MS Dhoni Chennai