पिछले कुछ समय से कई भारतीय क्रिकेटर देश के विभिन्न मंदिरों में माथा टेकते नजर आए हैं। हाल ही में कुलदीप यादव से लेकर युजवेंद्र चहल सहित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी भगवान के दर पर माथा टेकते नजर आए थे। इस बीच जारी श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के दौरान भारतीय टीम में शामिल नहीं किए गए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी अब उज्जैन स्थित महाकाल की शरण में पहुंच चुके हैं।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज महाकालेश्वर मंदिर में आरती के दौरान नजर आए हैं। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं।
अक्षय कुमार के साथ महाकालेश्वर मंदिर में नजर आए शिखर धवन
9 सितंबर यानी आज अक्षय कुमार 56 साल के हो चुके हैं। अक्षय इस अवसर पर अपने परिवार के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान शिव का आशीर्वाद लेने पंहुचे हैं। इस मौेके पर अक्षय कुमार के साथ भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी महाकालेश्वर मंदिर में नजर आए।
बात दें कि 5 अक्टूबर को खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड टीम में भी शिखर धवन टीम इंडिया में जगह बनाने में नाकाम रहे। हालांकि 5 सितंबर को टीम के ऐलान के बाद भारत के सलामी बल्लेबाज ने सोशल मीडिया के जरिए वर्ल्ड कप टीम में शामिल अपने साथियों को बधाई देते हुए लिखा था कि “WC 2023 टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए मेरे साथी साथियों और दोस्तों को बधाई! 1.5 अरब लोगों की प्रार्थनाओं और समर्थन के साथ, आप हमारी आशाओं और सपनों को आगे बढ़ाते हैं। क्या आप कप को घर वापस ला सकते हैं और हमें गौरवान्वित कर सकते हैं! पूरी कोशिश करो, टीम इंडिया! #ChakDePhatte #WorldCup।”
Congratulations to my fellow team mates & friends chosen to represent India in the WC 2023 tournament! With the prayers and support of 1.5 billion people, you carry our hopes and dreams.
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) September 6, 2023
May you bring the cup back home 🏆 and make us proud! Go all out, Team India! 🇮🇳… https://t.co/WbVmD0Fsl5
गौरतलब है कि शिखर धवन ने दो वनडे वर्ल्ड कप (2015 और 2019) की आठ पारियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 537 रन बनाए हैं। वनडे वर्ल्ड कप में उनका औसत 44.11 से बढ़कर 53.70 हो जाता है। इन आठ मैचों में धवन के नाम तीन शतक और एक अर्धशतक है।
यहां देखिए वायरल वीडियो
Shikhar Dhawan & Akshay Kumar at Mahakaleshwar Temple in Ujjain.pic.twitter.com/5vk5CTahAa
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 9, 2023