एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्टेलिया के बीच 28 जून से 2 जुलाई तक ऐतिहासिक लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। दूसरे रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को 43 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त को 2-0 कर लिया है। इस बीच मुकाबले के पांचों दिन मैदान पर मजेदार ड्रामा देखने को मिला।
वहीं मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को हैरतअंगेज तरीके से रन आउट कर सुर्खियां बंटोरी थी। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें जॉनी बेयरस्टो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को अजीब तरीके से देख रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को घूरते नजर आए जॉनी बेयरस्टो, वीडियो हुआ वायरल
लॉर्डस में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को आखिरी पारी में जीत के लिए 371 रनों की जरूरत थी। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए थे। अफसोस बेन डकेट की 83 रन और बेन स्टोक्स के 155 रनों की शानदार पारियों के बावजूद इंग्लिश टीम मुकाबला जीतने में नाकाम रही। इस बीच जीत के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी रवायत के अनुसार हाथ मिला रहे थे।
इस दौरान इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें जॉनी बेयरस्टो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से गुस्से में हाथ मिलाते नजर आए। फैंस का मानना है कि बेयरस्टो ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने बेयरस्टो को जिस तरीके से विकेट आउट किया था, उसी को लेकर इंग्लिश बल्लेबाज पैट कमिंस से नाराज नजर आए और घूरते हुए हाथ मिलाया।
यहां देखिए वायरल वीडियो
Handshakes at the end of Day Five.#LoveLords | #Ashes pic.twitter.com/emaIMKrjNC
— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) July 2, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त
मुकाबले की बात करे तो इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। स्टीव स्मिथ की 110 रनों की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने आई इंग्लिश टीम को 325 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने सबसे ज्यादा 98 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा की 77 रनों की पारी की मदद से इंग्लिश टीम को जीत के लिए अंतिम पारी में 371 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लिश टीम बेन डकेट 83 रन और कप्तान बेन स्टोक्स 155 रनों की शानदार पारियों के बावजूद 43 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। बता दें कि दोनों टीमों के बीच तीसरा एशेज मुकाबला 6 जुलाई से खेला जाएगा।