4 अप्रैल 2023 को, दिल्ली ने अपने घरेलू मैदान पर चल रही इंडियन टी20 लीग में गुजरात का सामना कर रही है। इस साल, वे अपने कप्तान ऋषभ पंत को काफी याद कर रहे हैं क्योंकि वह अभी भी सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद से रिकवरी कर रहे हैं। ऐसे में डेविड वार्नर इस बार फ्रेंचाइजी का नेतृत्व कर रहे हैं।
इस बीच, पंत के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई थी। रिपोर्ट्स थी कि ऋषभ पंत आज होने वाले मैच में दिल्ली टीम के डगआउट का हिस्सा होंगें। मैच दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में गत चैंपियन गुजरात के खिलाफ खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान दिल्ली का समर्थन करने के लिए पंत मैदान में मौजूद रहेंगें।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि विकेटकीपर-बल्लेबाज मैच के दौरान मौजूद रहेंगे। इस रिपोर्ट के बाहर आते ही फैंस के मजेदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिले थे। एक फैन ने लिखा कि, ‘फिर तो आज मैच देखने उर्वशी भी आएगी।’ लेकिन आज के मुकाबले में उर्वशी नहीं दिखी तो फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए।
फैंस को तब ज्यादा खुशी हुई जब यह रिपोर्ट्स साबित हुई। ऋषभ पंत दिल्ली बनाम गुजरात मैच देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे। उनके स्टेडियम में आने का वीडियो अब वायरल हो गया है और फैन्स ने लंबे समय बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर को देखकर अपने विचार साझा किए हैं।
#RishabhPant is here at #QilaKotla #IPL2023 pic.twitter.com/33iTRCxL1E
— Karishma Singh (@karishmasingh22) April 4, 2023
पहले मैच में पंत की टी-शर्ट को डगआउट में रखा गया था
दिल्ली के पहले मैच में ऋषभ पंत की जर्सी डगआउट में रखा गया। लखनऊ और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में दिल्ली टीम के स्टाफ ने ऋषभ पंत की टी-शर्ट को उनकी गैरमौजूदगी का एहसास न हो इसके लिए रखा था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं आई थीं। फैन्स ने इसके लिए फ्रेंचाइजी को ट्रोल भी किया था। उनका कहना था कि ऋषभ अभी जिंदा है तो उनको श्रद्धांजलि क्यों दी जा रही है’। इस तरह के कई रिएक्शन सोशल मीडिया पर नजर आए।