ODI World Cup 2023: 5 अक्टूबर से भारत की मेजबान में जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस बड़े मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी। मैच के दौरान अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। वनडे विश्व कप 2023 टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला देखने के लिए 100,000 से अधिक लोग एक साथ आए थे।
यह पहली बार था कि पाकिस्तान 2013 की शुरुआत से भारत में एकदिवसीय मैच खेल रहा था। यह भी पहली बार था कि पाकिस्तान ने 2016 के बाद से भारत में कोई खेल खेला था। आखिरी बार पाकिस्तान ने भारत में 2016 में टी20 विश्व कप के दौरान खेला था। इस बीच मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के फैंस ने पाकिस्तान टीम के सामने कई नारे लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भारत-पाक मैच के दौरान फैंस ने लगाए भद्दे नारे!
पाकिस्तान टीम जो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी तो उनकी शुरुआत शानदार रही। लेकिन बीच के ओवरों में इंडियन गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के चलते पाकिस्तानी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। पूरी पाक टीम 191 रन पर आउट हो गई। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने केवल 30.3 ओवर में सात विकेट से आसान जीत हासिल की।
मैच के दौरान भीड़ में भारतीय फैंस ने उन्मादी नारे लगाए। जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि फैंस पाकिस्तान टीम के सामने " नीम का पत्ता कड़वा है..!, पाकिस्तान भड़* है" का नारे लगाए गए। हालांकि कुछ फैंस ने इस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए, इस पर कई सवाल उठाए।
यहां देखिए वायरल वीडियो
नीम का पत्ता कड़वा है
— AB (@XGIAshu) October 14, 2023
पाकिस्तान भड़@ है
Chants on Ground #indvspak2023 #PakistanCricketTeam pic.twitter.com/Evbc51GoZT