VIDEO: दो क्रिकेट टीमों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, मारपीट के चलते 6 खिलाड़ी हुए जख्मी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले बांग्लादेश में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग खेली जा रही थी। इस बीच सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Celebrity Cricket League in Bangladesh

Celebrity Cricket League in Bangladesh

क्रिकेट का सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में होने जा रहा है। जिसके चलते मेगा टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें भारत पहुंचकर अभ्यास मुकाबले खेल रही है। हालांकि वर्ल्ड कप से फौरन पहले बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा था।

Advertisment

टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल और मौजूदा कप्तान शाकिब अल हसन के बीच हुई कहा-सुनी के बाद तमीम बांग्लादेश की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम में छीड़ी इस लड़ाई से टीम के फैंस खासे निराश नजर आ रहे हैं। यह विवाद अभी खत्म नहीं हुआ था कि बांग्लादेश में खेली जाने वाली सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का एक वीडियो दुनियाभर में सुर्खियां बना रहा है। वायरल वीडियों में दो टीमें आपस में हाथापाई करती नजर आ रही है।

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में हुई हाथापाई

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले बांग्लादेश में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग खेली जा रही थी। इस बीच सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में दोनों टीमे बाउंड्री को लेकर एक दूसरे से मारपीट कर रही है।

दरअसल, खेले गए मुकाबले में गेंद बल्लेबाज के बल्ले से लग कर बाउंड्री से पार चली गई थी। लेकिन बावजूद इसके फील्ड में मौजूद अंपायर ने बाउंड्री देने से साफ मना कर दिया था, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच बहस छिड़ गई और विवाद इतना आगे बढ़ गया कि मारपीट तक होनी लगी, जिसमें 6 लोग जख्मी भी हो गए हैं।

Advertisment

एक रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार रात ढाका के शहीद सुहरावर्दी इंडोर स्टेडियम में सीसीएल मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें छह लोग घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म निर्माता मुस्तफा कमल राज और दीपांकर दीपोन की टीम के बीच अंपायर के एक गलत फैसले के कारण लड़ाई हुई। खिलाड़ियों के बीच हुआ मौखिक विवाद जल्द ही शारीरिक झगड़े में बदल गया, जिसमें खिलाड़ी हाथ में क्रिकेट बैट लेकर एक-दूसरे पर मुक्के मारने लगे।

वहीं एक दुसरे वायरल वीडियो में एक्ट्रेस राज रिपा प्रोड्यूसर मुस्तफा कमाल राज और एक्टर शरीफुल रज्ज पर गंभीर आरोप लगाती नजर आ रही हैं. उन्होंने दावा किया कि अगर उनके करियर को कुछ हुआ तो कमल राज जिम्मेदार होंगे और उनकी टीम पर उन पर पानी की बोतलें फेंकने का आरोप लगाया।

यहां देखिए वायरल वीडियो

Advertisment

Cricket News Bangladesh