Advertisment

रूसियों को ठगने के लिए बनाए गए नकली इंडियन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का वीडियो फुटेज वायरल, देखें

पुलिस ने पिछले हफ्ते गुजरात के मेहसाणा जिले से फर्जी इंडियन टी-20 लीग आयोजित करने के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
रूसियों को ठगने के लिए बनाए गए नकली इंडियन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का वीडियो फुटेज वायरल, देखें

इंडियन टी-20 लीग की बात हो तो सट्टेबाजी का नाम हमेशा आता है। लेकिन एक ऐसा कारनामा गुजरात के कुछ लोगों ने किया है जिसे सुनकर सबके होश उड़ गए है। पुलिस ने पिछले हफ्ते गुजरात के मेहसाणा जिले से फर्जी इंडियन टी-20 लीग आयोजित करने के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया है।

Advertisment

यह सट्टेबाजी सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम के माध्यम से हो रही थी। सट्टेबाजी भारत में न होकर रूस में की जा रही थी। इसके लिए वहीं पर बैठे सट्टेबाज रूसी नागरिकों से पैसा लगवा रहे थे, जो असली इंडियन टी-20 लीग मैच सोचकर सट्टा खेल रहे थे। भारतीय कानून में सट्टेबाजी बैन है लेकिन पुलिस के अनुसार, क्रिकेट में इसके बावजूद बहुत सट्टेबाजी हो रही है।

कैसे की फर्जी इंडियन टी-20 लीग की शुरुआत 

सट्टेबाजों ने असली इंडियन टी-20 लीग के पूरा होने के कुछ दिनों बाद यह फर्जी टूर्नामेंट शुरू किया था। पुलिस के हाथों इस कांड का भंडाफोड़ होने से पहले नौ से अधिक मैच खेल लिए गए थे। असली इंडियन टी-20 लीग की तरह माहौल बनाने के लिए गिरोह के लोगों ने काफी अच्छा इंतेजाम किया था। टीम के खिलाड़ियों को इंडियन टी-20 लीग की तरह ही टी-शर्ट और खेल के सभी जरूरी सामान दिए गए थे। यहाँ तक की वहां कैमरे लगाए गए थे और नकली भीड़ की आवाजों के साथ अंपायर और कमेंटेटर भी रखे गए थे।

देखें वीडियो 

इस कांड के भंडाफोड़ होने के बाद इस फर्जी इंडियन टी-20 लीग की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस क्लिप में कैमरे को एक ही एंगल पर रखा गया है और इसमें कुछ ही लोग शामिल थे।

वीडियो में देख सकते हैं की दो बल्लेबाज, एक गेंदबाज, एक अंपायर, एक विकेटकीपर और एक अतिरिक्त फील्डर मौजूद है। मैच को यूट्यूब पर भी प्रसारित किया गया था।

मैच के लिए खिलाड़ियों को आसपास के गांवों से लाया जाता था जिन्हें हर मैच के लिए 400 रुपये दिए जाते थे। इस फर्जी इंडियन टी-20 लीग में चेन्नई फाइटर और गांधीनगर चैलेंजर्स नाम की टीमें बनाई गई थी। गिरोह के लोगों के कहने पर चौके-छक्के और मैच का नतीजा तय होता था। खिलाड़ियों को जो करने के लिए बताया जाता था, वह उस हिसाब से करते थे।

पुलिस के मुताबिक मैच गुजरात में होते थे, लेकिन इसका संचालन रूस से गिरोह का एक मुखिया करता था। फिलहाल पुलिस उसके तलाश में जुटी हुई है।

General News Indian Premier League