Advertisment

"सुधर जाओ यार..." पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों को मोहम्मद शमी का करारा जवाब

author-image
Joseph T J
New Update
Mohammed Shami gave a hard reply to Pakistan

Mohammed Shami gave a hard reply to Pakistan

19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का लो-स्कोरिंग फाइनल मुकाबला खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को  विकेटों से करारी शिकस्त देकर छठवीं बार खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहें।

Advertisment

शमी में महज सात मैचों में प्रभावशाली  प्रदर्शन करते हुए 24 विकेट लिए। शुरुआती चार मैचों से बाहर रहने के बावजूद, हार्दिक पंड्या की चोट के कारण शमी को शामिल किया जाना टीम के लिए शानदार साबित हुआ। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय तेज गेंदबाजों को अलग-अलग गेंदें प्रदान की जाने की कथित बातें करते की। वर्ल्ड कप के बाद उनका जवाब देते हुए मोहम्मद शमी ने शानदार बात कही। 

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों को  मोहम्मद शमी धमाकेदार जवाब

वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट चटकाकर टॉप विकेटटेकर गेंदबाज रहे भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी अक्सर अपनी हाजिर जवाबी के लिए सोशल मीडिया पर काफी मसहूर है। दरअसल वर्ल्ड कप में शमी के शानदार प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भारत को अलग गेंद दिए जाने की कथित बातें की। जिनका जवाब देते हुए शमी ने कहा कि  "मुझे कभी जलन नहीं होती। अगर आप दूसरे की सफलता का आनंद लेना सीखोगे तो बहुत बेहतर खिलाड़ी बनोगे। मैं कुछ नहीं करता। जो है ऊपर वाला देने वाला है। ' सफलता तो आप सीख नहीं रहे हैं। मैं केवल उस पर विश्वास करता हूं जो भगवान ने मेरे लिए योजना बनाई है),'' 

Advertisment

शमी ने आगे कहा "जब खेल रहा था वो वर्ल्ड कप, तो 5 विकेट लिए, 4 विकेट और फिर से 5 विकेट। कुछ पाकिस्तान के खिलाड़ियों को ये बात हजम नहीं हो रही तो मैं क्या करूं। क्योंकि उनके दिमाग में ये है कि हम बेस्ट हैं। भाई बेस्ट वो होता है जो टाइम पर परफॉर्म करे....आप हमें कंट्रोवर्सी बनाए चले जा रहे हो,, कि तुम्हारे साथ कुछ और कलर मिल रही है..किसी और कंपनी की मिल रही है....सुधर जाओ यार, "

बता दें कि यह बात-चीत वर्ल्ड कप के बाद रिकॉर्ड की गई हैं। 

 यहां वीडियो देखें - 

Advertisment

 

 

 

Mohammed Shami Mohammed Shami gave a hard reply to Pakistan