Advertisment

VIDEO : U19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने 'काला चश्मा' गाने पर किया तगड़ा डांस

भारतीय टीम ने रविवार 29 जनवरी को खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से मात देकर पहली बार वर्ल़्ड कप अपने नाम किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
India Women's Under-19 team (Image Source: Twitter)

India Women's Under-19 team (Image Source: Twitter)

भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम ने रविवार 29 जनवरी को खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से मात देकर पहली बार वर्ल़्ड कप अपने नाम किया। ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद महिला खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। वे बॉलीवुड सॉन्ग काला चश्मा थिरकती हुई नजर आईं।

Advertisment

शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली भारतीय अंडर-19 टीम ने खिताब जीतने के बाद 'काला चश्मा' गाने पर जमकर डांस किया। इस वीडियो को अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट निकाय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया, जिसके बाद देखते ही देखते यह इंटरनेट मीडिया पर आग की तरह फैल गया।

टीम के खिलाड़ियों ने अपने डांस से मैदान पर गर्दा उड़ाया। फैन्स को भी खिलाड़ियों का ये अंदाज काफी पसंद आया।

यहां देखें वायरल वीडियो

 

फाइनल मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के पोचेस्टम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम को 17.1 ओवर में सिर्फ 68 रनों पर समेट दिया।

इसके बाद पीछा करते हुए 14 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए सौम्या तिवारी ने नाबाद 24, तृषा ने 24 रन और कप्तान शेफाली वर्मा ने 15 रन बनाए।

भारतीय महिला अंडर-19 टीम के खिताब जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों की बधाई दी और उन्होंने पूरी टीम व सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये ईनाम के तौर देने की घोषणा की।

आपको बता दें कि यह किसी भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला खिताब है। सीनियर टीम सभी प्रारूपों में तीन बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची, लेकिन हर बार उसे शिकस्त मिली। 2005 में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 98 रन से हार मिली, 2017 में इंग्लैंड ने 9 रन से हराया और 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने फिर 85 रन से मात दी।

Cricket News India General News Shafali Verma