साउथ अफ्रीका 20 लीग ( SA20) में 5 फरवरी को डरबन सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट का 28वां मुकाबला खेला गया। क्विंटन डी कॉक की अगुवाई वाली टीम ने 151 रनों के बड़े अंतर से इस मुकाबले को अपने नाम किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 254 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
सुपर जायंट्स के लिए सलामी बल्लेबाजों क्विंटन डी कॉक और बेन मैकडर्मोट ने पारी की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने केवल 6.1 ओवर में पहले विकेट के लिए 76 रनों की तेजतर्रार साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को जिमी नीशम ने डी कॉक को आउट करके तोड़ा।
इसके अलावा बेन के भी आउट होने में नीशम का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने मिगेल प्रिटोरियस की गेंद पर बेन का कैच लपका। इन सबके बीच पारी के 14वें ओवर में जिमी नीशम ने एक और शानदार कैच लपका।
दरअसल, डरबन की पारी के 14वें ओवर के दौरान जोश लिटिल गेंदबाजी कर रहे थे और वियान मूल्डर बल्लेबाजी कर रहे थे। उस ओवर की आखिरी गेंद पर मूल्डर ने गेंद पर ऑफ साइड में शॉट लगाया, लेकिन पॉइंट पर फिल्डिंग कर रहे जिमी नीशम ने डाइव लगाते हुए एक हाथ से गेंद को लपक लिया।
इस शानदार कैच के वीडियो को साउथ अफ्रीकी लीग के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया, जिसके बाद यह वायरल हो गया।
यहां देखें वीडियो
Yet another unbelievable catch by Jimmy Neesham - he's been fantastic in the fielding! pic.twitter.com/mu5ViqsQWM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 5, 2023
मैच की बात करें तो डरबन सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 254 रन बनाए। डी कॉक और बेन मैकडर्मोट द्वारा मिली अच्छी शुरुआत के बाद हेनरिक क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने केवल 44 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
अंत में ब्रित्जके ने 21 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 46 रन बनाए। इसके जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करने के दौरान प्रिटोरिया कैपिटल्स की पूरी टीम 13.5 ओवर में महज 103 रन पर ऑलआउट हो गई।