Advertisment

VIDEO: SA20 में जिमी नीशम के करिश्माई कैच ने हर किसी को किया हैरान

SA20 में 5 फरवरी को खेले गए मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 151 रनों के विशाल अंतर से हराया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jimmy Neesham (Image Source: Twitter)

Jimmy Neesham (Image Source: Twitter)

साउथ अफ्रीका 20 लीग ( SA20) में 5 फरवरी को डरबन सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट का 28वां मुकाबला खेला गया। क्विंटन डी कॉक की अगुवाई वाली टीम ने 151 रनों के बड़े अंतर से इस मुकाबले को अपने नाम किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 254 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Advertisment

सुपर जायंट्स के लिए सलामी बल्लेबाजों क्विंटन डी कॉक और बेन मैकडर्मोट ने पारी की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने केवल 6.1 ओवर में पहले विकेट के लिए 76 रनों की तेजतर्रार साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को जिमी नीशम ने डी कॉक को आउट करके तोड़ा।

इसके अलावा बेन के भी आउट होने में नीशम का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने मिगेल प्रिटोरियस की गेंद पर बेन का कैच लपका। इन सबके बीच पारी के 14वें ओवर में जिमी नीशम ने एक और शानदार कैच लपका।

दरअसल, डरबन की पारी के 14वें ओवर के दौरान जोश लिटिल गेंदबाजी कर रहे थे और वियान मूल्डर बल्लेबाजी कर रहे थे। उस ओवर की आखिरी गेंद पर मूल्डर ने गेंद पर ऑफ साइड में शॉट लगाया, लेकिन पॉइंट पर फिल्डिंग कर रहे जिमी नीशम ने डाइव लगाते हुए एक हाथ से गेंद को लपक लिया।

Advertisment

इस शानदार कैच के वीडियो को साउथ अफ्रीकी लीग के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया, जिसके बाद यह वायरल हो गया।

यहां देखें वीडियो

मैच की बात करें तो डरबन सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 254 रन बनाए। डी कॉक और बेन मैकडर्मोट द्वारा मिली अच्छी शुरुआत के बाद हेनरिक क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने केवल 44 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

अंत में ब्रित्जके ने 21 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 46 रन बनाए। इसके जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करने के दौरान प्रिटोरिया कैपिटल्स की पूरी टीम 13.5 ओवर में महज 103 रन पर ऑलआउट हो गई।

Cricket News General News South Africa SA20 2023 SA20 2024 Jimmy Neesham