ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की ऐतिहासिक एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 28 जून से लॉर्डस के मैदान में खेला जा रहा है। जिसमें इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इससे पहले बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला मुकाबला 16 जून से 20 जून तक खेला गया था। उस रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
इस बीच दूसरे मुकाबले के दौरान इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे भारतीय स्पिनर ने ट्वीट किया है और फैंस इस मजेदार वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं।
अश्विन ने ट्वीट किया एशेज से जुड़ा मजेदार वीडियो
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्डस में खेले जा रहे एशेज के दूसरे मुकाबले के दौरान एक चौंकाने वाली घटना हुई। दरअसल मैच के दौरान मैदान पर ऑयल प्रोटेस्ट ग्रुप का एक शख्स मैदान पर आ गया। हालांकि, पिच पर प्रदर्शनकारी को देखते ही, विकेटकीपर बेयरस्टो ने तुरंत मामले को संभाला और उस शख्स को गोदी में उठाकर बाहर ले गए।
इस घटना के फौरन बाद, इंग्लिश क्रिकेटर अपने सफेद कपड़े बदलने के लिए पवेलियन वापस चले गए। क्योंकि फैंस ने उनपर कलर फेंक दिया था जिससे उनकी पोशाक खराब हो गई। इस वाकये को देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस ने बेयरस्टो की जमकर तारीफ की। घटना से जुड़ा एक वीडियो भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। अब यह जमकर वायरल हो रहा है।
वहीं मुकाबले की बात करें तो बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने धीमी शुरुआत की है। खबर लिखी जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवरों में 26 रन बना लिए है। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 19 और उस्मान ख्वाजा 7 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं।
यहां देखिए वायरल वीडियो
Good start to the 2nd test.
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) June 28, 2023
Bairstow has done some heavy lifting already😂😂 #Ashes2023 pic.twitter.com/f0JcZnCvEr
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कारी , कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉश टंग, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिंसन