जॉनी बेयरस्टो ने फैन को गोदी में उठाकर फेंका! वीडियो हुआ वायरल

एशेज के दूसरे मुकाबले के दौरान एक चौंकाने वाली घटना हुई। दरअसल मैच के दौरान मैदान पर ऑयल प्रोटेस्ट ग्रुप का एक शख्स मैदान पर आ गया

author-image
Manoj Kumar
New Update
Jonny Bairstow

Jonny Bairstow

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की ऐतिहासिक एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 28 जून से लॉर्डस के मैदान में खेला जा रहा है। जिसमें इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इससे पहले बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला मुकाबला 16 जून से 20 जून तक खेला गया था। उस रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

इस बीच दूसरे मुकाबले के दौरान इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे भारतीय स्पिनर ने ट्वीट किया है और फैंस इस मजेदार वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं।

अश्विन ने ट्वीट किया एशेज से जुड़ा मजेदार वीडियो

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्डस में खेले जा रहे एशेज के दूसरे मुकाबले के दौरान एक चौंकाने वाली घटना हुई। दरअसल मैच के दौरान मैदान पर ऑयल प्रोटेस्ट ग्रुप का एक शख्स मैदान पर आ गया। हालांकि, पिच पर प्रदर्शनकारी  को देखते ही, विकेटकीपर बेयरस्टो ने तुरंत मामले को संभाला और उस शख्स को गोदी में उठाकर बाहर ले गए।

इस घटना के फौरन बाद, इंग्लिश क्रिकेटर अपने सफेद कपड़े बदलने के लिए पवेलियन वापस चले गए। क्योंकि फैंस ने उनपर कलर फेंक दिया था जिससे उनकी पोशाक खराब हो गई। इस वाकये को देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस ने बेयरस्टो की जमकर तारीफ की। घटना से जुड़ा एक वीडियो भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। अब यह जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisment

वहीं मुकाबले की बात करें तो बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने धीमी शुरुआत की है। खबर लिखी जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवरों में 26 रन बना लिए है। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 19 और उस्मान ख्वाजा 7 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं।

यहां देखिए वायरल वीडियो

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कारी , कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन,  स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।

 इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

Advertisment

बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉश टंग, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिंसन

Test cricket Australia England Jonny Bairstow Ashes 2023