in

VIDEO: केएल राहुल फील्डिंग के दौरान बुरी तरह हुए चोटिल, पत्नी अथिया दिखी तकलीफ में!

बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

IPL 2023 में आज 43वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बीच फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आई है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं और वह मैदान के बाहर चले गए हैं।

इस मैच में बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस तरह पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस उतरे। पारी के दूसरे ओवर में मार्कस स्टोइनिस गेंदबाजी कर रहे थे।

उन्होंने डु प्लेसिस को गेंद फेंकी, जिस पर फाफ ने शानदर कवर ड्राइव खेला। इसे पकड़ने के लिए केएल राहुल गेंद के पीछे भागे। लेकिन तभी बीच में गिर पड़े और चोट से कराह उठे। राहुल को दर्द में देख पत्नी अथिया शेट्टी भी मायूस हो गई।

गिरने के बाद केएल राहुल ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। तुरंत टीम के स्टाफ मैदान में आए। बाद में वह लंगड़ा कर मैदान से बाहर चले गए। उनके चोटिल होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यहां देखिए वीडियो

 

 

केएल राहुल के मैदान से बाहर जाने के बाद क्रुणाल पांड्या टीम की कमान संभाल रहे हैं। अब देखना है कि केएल राहुल कब मैदान में वापस लौटते हैं। या दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए अब मैदान में आएंगे। अभी फ्रेंचाइजी की ओर से किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

आज के मैच की दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर

ROHIT SHARMA

रोहित शर्मा ने बर्थडे पर की शर्मनाक हरकत, सेल्फी लेना फैन को पड़ा भारी

दिनेश कार्तिक LSG vs RCB:

“भाई इतना गंदा खेलेगा तो कामेंट्री तक नहीं देंगे” दिनेश कार्तिक पर जमकर बरसे फैंस