PAK vs AFG: 5 अक्टूबर से भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का 22वां मुकाबला आज यानी 23 अक्टूबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है। एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
इस बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 17 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 85 रन बोर्ड पर लगा दिए है। इस बीच मैच के दौरान पूर्व अफगानिस्तानी कप्तान मोहम्मद नबी ने अपने पांचवे और मैच के 16वें ओवर में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आकम को मांकड़ करने की चेतावनी दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मोहम्मद नबी ने बाबर आजम को दी धमकी
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जारी मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही है। पाकिस्तान ने 56 रनों के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया है। मगर उसके बाद अब्दुल्लाह शफीक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक ओर अर्धशतक जड़ दिया है। हालांकि इस बीच मैदान पर एक रोचक वाकया हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल मैच के 16वें ओवर में और अपने पांचवें ओवर में मोहम्मद नबी ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को क्रीज में रहने की चेतावनी दी है। दरअसल बाबर गेंदबाजी एंड पर खड़े थे लेकिन नबी के गेंदबाजी कराने से पहले ही क्रीज छोड़ दिया। जिसपर नबी ने बाबर को मांकड़ करने की धमकी देते हुए लाइन के अंदर रहने की सलाह दी।
यहां देखिए वायरल वीडियो
Nabi be like:- andar reh warna bomb se uda dunga#AFGvsPAK #pakvsafg #nabi #BabarAzam pic.twitter.com/73cFhhvQL3
— Shubham Srivastava (@Shubham192223) October 23, 2023
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन:
अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उस्मा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन:
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, इकरम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद