Advertisment

मोहम्मद सिराज ने उड़ते हुए पकड़ा अद्भुत कैच, निकल आया खून! देखें वीडियो

वेस्टइंडीज की पारी के दौरान लंच ब्रेक से पहले कैरेबियन बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड क्रिज पर थे। वेस्टइंडीज तीन विकेट के नुकसान पर 68 रन बना चुकी थी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj

भारत का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई को डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच से शुरू हो चुका है। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कैरेबियन कप्तान के इस फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गलत साबित किया। वेस्टइंडीज की पूरी टीम भारत की शानदार गेंदबाजी के सामने 150 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इस बीच वेस्टइंडीज की पारी के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त फिल्डिंग की मिसाल पेश करते हुए, एक अद्भुत कैच पकड़ा। सिराज के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisment

मोहम्मद सिराज ने पकड़ा शानदार कैच

वेस्टइंडीज की पारी के दौरान लंच ब्रेक से पहले कैरेबियन बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड क्रिज पर थे। वेस्टइंडीज तीन विकेट के नुकसान पर 68 रन बना चुकी थी। इस बीच पारी के 28वें ओवर में ब्लैकवुड, रवींद्र जडेजा की गेंद पर लॉग ऑफ के ऊपर से मारने की कोशिश में मोहम्मद सिराज को कैच दे बैठे। हालांकि गेंद सिराज के ऊपर से निकल रही थी, लेकिन सिराज ने सनसनीखेज तरीके से हवा में उड़ते हुए एक हाथ से कैच पकड़ कर सभी को चौंका दिया। इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस सिराज की कैच को लेकर खूब तारीफे कर रहें है।

यहां देखिए वायरल वीडियो

Advertisment

 

अश्विन शानदार गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते नजर आए कैरेबियन बल्लेबाज

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियन टीम को रवि अश्विन ने सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल के रूप में पहला झटका दिया। इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एक के बाद एक लगातार पवेलियन लौटते गए। वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहली पारी में 150 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। इसके साथ अश्विन ने अपना 33वां पांच विकेट हॉल हासिल किया। इनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 3 विकट लिए। सलामी बल्लेबाज तेजनारायण को आउट करने के बाद आर अश्विन पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

Mohammed Siraj India Cricket News Test cricket West Indies West Indies vs India 2023