VIDEO: 'मोटे-मोटे गाल हैं तेरे', रो रहे नन्हे प्रशंसक पर कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ यूं लुटाया प्यार

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार वापसी कीा है। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई।

author-image
Justin Joseph
New Update
VIDEO: 'मोटे-मोटे गाल हैं तेरे', रो रहे नन्हे प्रशंसक पर कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ यूं लुटाया प्यार

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार वापसी की है। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। हालांकि, पहले वनडे मैच से पहले भारतीय प्रशंसक बड़ी संख्या में प्रैक्टिस सेशन देखने के लिए पहुंचे थे।

Advertisment

इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ फैन्स से बातचीत भी की। उनमें से एक नन्हा प्रशंसक भी शामिल रहा। वह रोहित शर्मा को देखते ही रोने लगा। इसके बाद कप्तान ने उसे बहुत प्यार से समझाया और बात की।

रोहित शर्मा नन्हे प्रशंसक को दिलासा देने के लिए उसके पास गए और पूछा क्यों रहे हो? इसके बाद रोहित नन्हे फैन के गाल को बड़े प्यार से खींचते हैं और कहते हैं कितना क्यूट है। फिर नन्हे फैन के साथ रोहित फोटो भी खिंचाते हैं। जिस पर वह मुस्कुराने लगता है।

भारतीय कप्तान का ये अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उनके इस व्यवहार को सराहा जा रहा है।

यहां देखें वीडियो-

Advertisment

भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा पहला वनडे

बहरहाल, भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच की बात करें तो श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोरदार बल्लेबाजी से अच्छी शुरुआत की।

जहां रोहित शर्मा ने 67 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली, वहीं शुभमन गिल ने 60 गेंदों में 70 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी निभाई। बहरहाल टीम इंडिया बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है।

Advertisment

दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 44 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 329 रन बना लिए हैं। विराट कोहली शतक बनाने के करीब है।

Cricket News India General News Rohit Sharma Sri Lanka India vs Sri Lanka 2023 IND vs SL