अर्धशतक नहीं फिर भी एक चौका लगाकर विराट कोहली ने क्यों मनाया जश्न, वजह जान फैंस बोले "ये दिन... "

संघर्ष का अंदाजा विराट कोहली की खेली गई पारी से लगाया जा सकता है कि विराट ने पारी का पहला चौका लगाने के लिए 80 गेंदों का सामना करना पड़ा। अक्सर विराट कोहली तरह की बल्लेबाजी करते नजर नहीं आते है।  

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli (Image Source: Twitter)

Virat Kohli (Image Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में जबरदस्त फॉर्म में नजर आए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाने में नाकाम रहे थे। वहीं भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन, सभी की निगाहें यशस्वी जयसवाल और कप्तान रोहित शर्मा पर थीं। हालाकि, दोनों बल्लेबाजों ने फैंस को निराश नहीं किया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारियां खेली।

Advertisment

लेकिन, शतक लगाने के ठीक बाद अगली ही गेंद पर रोहित आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल ज्यादा देर पिच पर नहीं रुके और 11 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। इस बीच विराट ने मैच के दौरान पहला चौका लगाने के बाद जश्न मनाते हुए खुशी जाहिर की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसपर फैंस कोहली को जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे है।

पारी का पहला चौका लगाने के बाद विराट कोहली ने मनाया जश्न

दरअसल डोमिनिका में 12 जुलाई से खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन पिच थोड़ी धीमी हो गई थी। इस वजह से गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली शुरुआत में संघर्ष करते नजर आए। संघर्ष का अंदाजा विराट कोहली की खेली गई पारी से लगाया जा सकता है कि विराट को पारी का पहला चौका लगाने के लिए 80 गेंदों का सामना करना पड़ा। अक्सर विराट कोहली इस तरह की बल्लेबाजी करते नजर नहीं आते हैं।

आखिरकार विराट कोहली वेरिकन के 31वें ओवर की पांचवी गेंद पर कवर ड्राइव की मदद से पॉइंट्स के फिल्डर को छकाते हुए, पारी की पहला चौका लगाने में कामयाब रहे। इस चौके बाद विराट कोहली ने बल्ले पर जोर से मारते हुए जश्न मनाया। मानों जैसे शतकीय पारी खेली है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisment

यहां देखिए वायरल वीडियो

मुकाबले की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम दो विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए है। शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 162 रनों की लीड बना ली है।

यहां देखिए वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन

West Indies vs India India Virat Kohli Cricket News Test cricket West Indies West Indies vs India 2023