Advertisment

वीडियो: धरती से 1.2 लाख फीट पर लॉन्च हुई वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी, वीडियो हुआ वायरल

इस साल अक्टूबर और नवंबर के बीच भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी का ग्लोबल लांच ऐसा ही हुआ है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Outer-Space

Outer-Space

इस साल के आखिर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। यह पहली बार होगा कि भारत अकेला किसी वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इससे पहले 2011 में भारत ने बांग्लादेश के साथ संयुक्त रूप से वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी, जिसमें भारत ने 28 सालों बाद जीत दर्ज की थी। इस बार भी मेजबानी के चलते भारत को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

Advertisment

इस बीच बीते कल यानी 26 जून को वर्ल्ड कप ट्रॉफी के टूर का शुभारंभ बड़े निराले तरीके से हुआ। जिसके तहत वर्ल्ड कप ट्रॉफी को जमीन से 1.2 लाख फीट ऊपर लॉन्च किया गया।

धरती से 1.2 लाख फीट की ऊंचाई पर लॉन्च हुई वर्ल्ड कप ट्रॉफी

खेलों की दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी खेल की सबसे अहम ट्रॉफी को जमीन की जगह स्पेस से लांच किया गया हो। इस साल अक्टूबर और नवंबर के बीच भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी का ग्लोबल लॉन्च ऐसा ही हुआ है। इसका वीडियो इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया है। जय शाह के शेयर किए गए खूबसूरत वीडियो में नजर आ रहा है कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी को जमीन से 1.2 लाख फीट की ऊंचाई और माइनस 65 डिग्री के तापमान में लांच करके अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतारा गया।

Advertisment

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी को लॉन्च करने के लिए स्ट्रेटोस्फेरिक गुब्बारों का सहारा लिया गया, जो पृथ्वी से स्पेस में जाने के लिए खास तौर पर डिजाइन किए जाते हैं। इस सिस्टम में हाई रिकॉर्डिंग वाले कैमरे भी लगाए गए थे।

यहां देखिए वायरल वीडियों

 

यहां देखें वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल

Advertisment

वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल:

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
  • भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
  • भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
  • भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
  • भारत बनाम न्यूज़ीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
  • भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
  • भारत बनाम Q2, 2 नवंबर, मुंबई
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
  • भारत बनाम Q1, 11 नवंबर, बेंगलुरु

नॉकआउट चरण

पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को तो सेमीफाइनल बुधवार 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में होगा। दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व डे होगा।

फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और 20 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है।

सभी तीन नॉक-आउट मैच डे-नाइट होंगे, मैच स्थानीय समयानुसार 14:00 बजे शुरू होंगे।

 

T20-2023 Cricket News India ODI World Cup 2023