दीपक चाहर को थप्पड़ मारते धोनी का वीडियो हुआ वायरल!

दीपक चाहर चेन्नई के कोच ड्वेन ब्रावो से बात कर रहे थे। उसी दौरान धोनी चाहर के पास से गुजरे और मजाक में उनके सिर पर पर थप्पड़ मरने की कोशिश की

author-image
Manoj Kumar
New Update
MS-Dhoni-and-Deepak-Chahar

MS-Dhoni-and-Deepak-Chahar

आईपीएल का 55वां मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डेविड वार्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच 10 मई को खेला गया था। खेले गए अहम मुकाबले में चेन्नई ने दिल्ली को 27 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ चेन्नई 12 मुकाबलों में 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर काबिज है। दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी और तेज गेंदबाज दीपक चाहर के बीच का एक मजाकिया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisment

दीपक चाहर के साथ प्रैंक करते धोनी का वीडियो हुआ वायरल

दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले धोनी और तेज गेंदबाज दीपक चाहर के बीच का एक वीडियो सोसशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल मुकाबले से पहले चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चेन्नई के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो से बात कर रहे थे। उसी दौरान धोनी दीपक चाहर के पास से गुजरे और मजाकिया अंदाज में उनके सिर पर पीछे से थप्पड़ मारने की कोशिश की। हालांकि शातिर चाहर ने आखिरी समय में धोनी को चकमा देते हुए सिर हटा लिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच का यह वाकया कैमरे में कैद हो गया था। इसी बीच किसी सोशल मीडिया यूजर ने यह वीडियो शेयर किया, जो जमकर वायरल हो गया। 

चेन्नई बनाम दिल्ली मुकाबला

Advertisment

दिल्ली के लिए कल का मुकाबला प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में जीतना जरूरी थे। लेकिन दिल्ली इस अहम मुकाबले को भी जीतने में नाकाम रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे की छोटी-छोटी लेकिन अहम पारियों की मदद से निर्धारित ओवरों में 167 रन बनाए थे, इसमें कप्तान धोनी की 9 गेंदों पर 20 रनों की तूफ़ानी पारी भी शामिल थी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। दिल्ली के लिए राइली रूसो और अक्षर पटेल नेक्रमशः 35 और 21 रनों की पारी खलेकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहें। इस हार के साथ दिल्ली की प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई है।

यहां देखिए वायरल वीडियो

 

 

 

Indian Premier League Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Deepak Chahar Delhi MS Dhoni Chennai