14 अक्टूबर, शुक्रवार को पाकिस्तान ने T20I ट्राई-सीरीज़ के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना किया। मैच से पहले दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में दो बार भिड़ीं थी और दोनों ने एक-एक मैच जीता था। इस ट्राई सीरीज में बांग्लादेश की टीम भी शामिल थी लेकिन वह फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई किया।
आगामी वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों ने इस मुकाबले में पूरा दम लगा दिया। हालांकि पाकिस्तान ने 5 विकेट से इस मैच को जीत लिया। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए और पाकिस्तान के लक्ष्य का पीछा करते हुए 168 रन बनाकर 5 विकेट से ट्राई सीरीज की विजेता रही।
लेकिन मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सबका ध्यान आकर्षित किया। पाकिस्तान के हारिस रउफ ने गोली की रफ्तार से गेंद डाली और ग्लेन फिलिप्स का बल्ला तोड़ दिया। यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया क्योंकि फैंस ने पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज की तेज गति को काफी पसंद किया।
देखें वीडियो
Haris Rauf firing bullets today that was Phillips’ favourite bat apparently 😂 pic.twitter.com/8WPcVEEi1b
— adi✨|| haris rauf cheerleader (@adidoescricket) October 14, 2022