विराट कोहली के जिम का वीडियो डाला तो फैंस ने पकड़ ली एक गलती, बना दिए मजेदार MEMES

कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोहली जिम में जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli

हाल ही में इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में विराट कोहली के प्रदर्शन ने सभी को निराश किया। हालांकि इस साल के आईपीलएल में शानदार फॉर्म ने दिखे कोहली ने 14 मुकाबलों में 53.25 की औसत से 14 मुकाबलों में 639 रन बनाए थे। इस बीच इंग्लैंड से लौटे कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।जो फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है। फैंस ने वीडियों पर कई जबरदस्त रिएक्शन दिए है।

Advertisment

जिम में पसीना बहाते कोहली का वीडियो वायरल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली 209 रनों की करारी हार के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट आई है। अब एक महीने के आराम के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। जहां भारतीय टीम को 5 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। आगामी वनडे वर्ल्ड कप के तैयारी के लिहाज से टीम के लिए यह दौरा काफी अहम है। इस बीच वेस्टइंडीज दौरे से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली तैयारी में कोई कसर नहीं रखना चाहते।

कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोहली जिम में जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कोहली का यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है। कोहली को इस कदर मेहनत करते देख वायरल वीडियो पर फैंस ने कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं। फैंस का मानना हैं कि कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर कमाल की बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दोनों पारियों में कोहली को शुरुआत मिलने के बावजूद वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहे थे। अब देखना दिलचस्प होगा की वेस्टइंडीज दौरे पर कोहली फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं या नहीं।

Advertisment

यहां देखिए वायरल वीडियो

वेस्टइंडीज दौरे पर युवाओ को मिल सकता हैं मौका

12 जुलाई से शुरु हो रहे वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कुछ दिनों में हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेले जाने वाले पांचों टी-20 मुकाबलों के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह के साथ ऋतुराज गायकवाड को भी मौका दिया जा सकता है।

वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment
Twitter Reactions India Virat Kohli Cricket News T20-2023 West Indies ODI World Cup 2023