दुनियां के महान क्रिकेटरों में शुमार पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर आज 50 साल के हो चुके हैं। करीब तीन दशकों तक भारत के लिए खेलने वाले तेंदुलकर ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए है, जिनको तोड़ना तो दूर की बात, अभी कोई उनके करीब भी नहीं है। तेंदुलकर ने दुनियाभर में अपनी बल्लेबाजी से लोगों के दिलों में जगह बनाई है, लोग सचिन के बल्लेबाजी के दीवाने हैं। 50वें जन्मदिन पर दुनियनभर की मशहूर हस्तियां, तेंदुलकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी बीच WWE के सुपरस्टार ट्रिपल एच ने भी तेंदुलकर को 50वें जन्मदिन की शुभकामना वीडियो के जरिए दी है। ट्रिपल एच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
आपने दुनियाभर के युवाओं को इंस्पायर किया है - ट्रिपल एच
WWE इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें ट्रिपल एच खास ऊर्जा के साथ सचिन को जन्मदिन की बधाई देते दिख रहे हैं। वीडियो के जरिए उन्होंने कहा कि 'सचिन मेरे दोस्त, मैं आपको पूरे WWE की तरफ से 50वें जन्मदिन की बधाई देता हूं। सालों से आपने दुनियाभर के युवाओं को अपनी प्रतिभा से इंस्पायर किया है और आगे भी करते रहेंगे। आपने मुश्किल समय पर भी खुद पर विश्वास रख कर कितने ही माइलस्टोन खड़े किए है। आपको एक बार फिर जन्मदिन की शुभकामना'
यहां देखिए वीडियो
WWE icon Triple H wishes Sachin Tendulkar a very happy birthday.pic.twitter.com/FHYYNoEN6e
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 24, 2023
तेंदुलकर ने करियर में बनाए कई शानदार रिकॉर्ड
24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन तेंदुलकर ने 15 साल की उम्र से मुंबई के लिए खेलना शुरू किया था, जिसके बाद सचिन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 664 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 34,357 रन बनाए हैं। सचिन की इन पारियों में 100 शतक भी शामिल हैं। बता दें कि, सचिन के इन शानदार रिकॉर्ड के आस-पास भी कोई नहीं है। सचिन ने अपने करियर में दुनियाभर के क्रिकेट मैदानों में यादगार पारियां खेली है। सचिन के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने की लिस्ट में दूसरे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली है। जिन्होंने अब तक 75 से अधिक शतक अपने करियर में लगा चुके है।
Wishing Sachin, the living legend, my opening parter at @mipaltan and my friend a happy fifty ! @sachin_rt pic.twitter.com/Gn1HOBSVZ0
— Sanath Jayasuriya (@Sanath07) April 24, 2023
Another half-century for Sachin Tendulkar 😁
— ICC (@ICC) April 24, 2023
A legend of cricket through the years ⭐#50forSachin pic.twitter.com/e5mG2MQfTo
As #SachinTendulkar turns 50, here are links to articles on Sachin towards the later part of his career.https://t.co/Dt6QX2q39E
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 24, 2023
Sachin Tendulkar - the household name in India. The hero and idol of almost everyone from the 90s and the 00s. The greatest of the previous generation, the boss of 100 International centuries.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 23, 2023
A very happy birthday to the GOAT who turns 50 now! pic.twitter.com/OGgh41yYyg