PAK vs AFG: 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई में खेला गया। एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 282 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की इस हार पर पूरे पाकिस्तान में मातम का महौल बना दिया है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस पर कई सवाल उठाते हुए कड़ी आलोचना की।
पाकिस्तानी टीम पर भड़के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम
दरअसल पाकिस्तान की अफगानिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार पर पूरे पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस से लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को जमकर नाराज नजर आ रहे हैं। इस बीच पाकिस्तानी टीवी चैनल ए स्पोर्ट्स के में बतौर पेनलिस्ट बात करते हुए पाकिस्तानी टीम की जमकर धज्जियां उड़ाई।
वसीम ने टीम की शर्मनाक हार पर बात करते हुए कहा कि ‘280-290 बड़ा स्कोर होता है। पाकिस्तान की फील्डिंग बहुत खराब थी, खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल आप देखें। अब क्या मैं लड़कों के अलग-अलग नाम लेकर कहूं?। इतने-इतने इनके मुंह हुए हैं इनके। हमारी टीम का दो साल से फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है। लड़कों के मुंह देखो, लगता है आठ-आठ किलो खा रहे हैं, निहारियां खा रहे हैं। कोई फिटनेस होती है, उसके लिए फिटनेस टेस्ट होता है।’
बता दें कि पाकिस्तान ने चेन्नई में अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए 283 रन का टारगेट दिया था। जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 8 विकेट रहते 49वें ओवर में हासिल कर लिया।
यहां देखिए वसीम अकरम का सनसनीखेज बयान
Legendary pacer @wasimakramlive lashes out at the Pakistan cricket team following their upset defeat against Afghanistan.#ASportsHD #ARYZAP #ThePavilion #CWC23 #ShoaibMalik #MoinKhan #FakhreAlam #MisbahUlHaq #PAKvAFG pic.twitter.com/RZSaVDSXIS
— ASports (@asportstvpk) October 23, 2023