in

VIDEO: ट्रेंट बोल्ट ने अपनी ही गेंद पर लपका प्रभसिमरन सिंह का हैरतअंगेज कैच

राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आईपीएल 2023 का 66वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के नजरिए से उनके लिए यह मुकाबला अहम है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

ट्रेंट बोल्ट ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए पहले ही ओवर में पंजाब को प्रभसिमरन सिंह के रूप में बड़ा झटका दिया। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर सिंह को कॉट एंड बोल्ड किया। वह सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

बोल्ट के शानदार कैच लपकने का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। फैन्स ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए।

यहां देखें वायरल वीडियो

 

राजस्थान टीम की बात करें तो उसे प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए आज का मैच 14 रन या 9 गेंद शेष रहते जीतना होगा। इसके साथ ही मुबंई और बैंगलोर को अपने-अपने मुकाबले हारने होंगे। तब कहीं जाकर राजस्थान के क्वालीफाई करने के चांस बनेंगे।

पंजाब अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है, लेकिन उसे दूसरे मैचों के नतीजों पर निर्भर होना होगा। अगर पंजाब आज राजस्थान के खिलाफ जीत जाती है तो उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मुंबई की हार की दुआ करनी पड़ेगी। इसके साथ ही लखनऊ और बैंगलोर के लिए भी हार की दुआ करनी होगी।

आज के मुकाबले की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-

पंजाब- शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

राजस्थान- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, एडम जम्पा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

 

BGMI UNBAN BGMI return date

BGMI gamers के लिए बुरी खबर! गेम Relaunch होने से पहले बड़ा खतरा मंडराया सामने; जानें?

PBKS vs RR सैम करन

“भाई 18 करोड़ लेकर 18 पैसे जैसा खेलेगा” सैम करन की पारी पर आया फैंस का रिएक्शन