in

पंजाब के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद पृथ्वी शॉ ने डगआउट की ओर किया अनोखा इशारा, वीडियो हुआ वायरल

पंजाब के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने 13 पारियों के बाद अर्धशतक लगाकर फॉर्म में वापसी की।

पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ

17 मई को आईपीएल 2023 के 64वें मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने फॉर्म में वापसी की। धर्मशाला के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हराकर उनके प्लेऑफ के सफर को और मुश्किल बना दिया। इस हार के साथ पंजाब 13 मुकाबलों में 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर मौजूद है।

दिल्ली के खिलाफ हार के बाद पंजाब नेट रन रेट के लिहाज से राजस्थान और कोलकाता से भी नीचे है। पंजाब के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शानदार अर्धशतक लगते हुए दिल्ली के डगआउट की ओर एक अनोखा इशारा किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पृथ्वी शॉ ने डगआउट की ओर किया अनोखा इशारा

आईपीएल का यह सीजन अब तक दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए बेहद खराब गुजरा। लीग के शुरुआती मुकाबलों में बेहद खराब प्रदर्शन के चलते शॉ को दिल्ली ने प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था। 23 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने आईपीएल का अपना आखिरी मुकाबला करीब एक महीने पहले कोलकाता के खिलाफ खेला था। उसके बाद अब जाकर पंजाब के खिलाफ टीम ने शॉ को एक मौका और दिया, जिसका फायदा पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक लगाकर बखूबी उठाया।

मुकाबले के दौरान 35 गेंदों पर 50 रन बनाने के बाद पृथ्वी शॉ ने टीम डगआउट की ओर एक अनोखा इशारा करते हुए अर्धशतक का जश्न मनाया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैन्स शॉ के इस अनोखे इशारे के मायने जानने को उत्सुक हैं।

दरअसल, पंजाब के खिलाफ अर्धशतक जड़कर पृथ्वी शॉ ने दिल्ली टीम के ड्रेसिंग रूम की ओर अपने दोनों हाथों से अंग्रेजी के ‘M’ वर्ण का इशारा किया था, जिसका मतलब जानने के लिए फैंस में होड़ मची है। हालांकि, इस इशारे का मतलब दिल्ली के इस बल्लेबाज और दिल्ली ड्रेसिंग रूम के अलावा किसी को पता नहीं है।

मुकाबले की बात करें तो दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फॉर्म में लौटे पृथ्वी शॉ और राइली रूसो की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 213 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब बेहद खराब शुरुआत के बावजूद लियम लिविंगस्टन की 48 गेंदों में 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद 15 रनों से मुकाबला हार गई।

यहां देखिए पृथ्वी शॉ का वो वायरल वीडियो

 

 

 

SHIKHAR DHAWAN

शिखर धवन ने ली DC के खिलाफ हार की जिम्मेदारी, फैंस बोले- ‘तेरी गलती नहीं है गब्बर, प्रीति जिंटा के हाथों में ही आईपीएल जीतने की लकीर नहीं है’

GAUTAM GAMBHIR

MI के खिलाफ LSG को जीत दिलाने वाले स्टॉयनिस और मोहसिन की तारीफ करके भी क्यों ट्रोल हो गए गौतम गंभीर?