कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल मैच के लिए 7 अगस्त को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रनों से हराया और गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। मैच के दौरान गेंद और बल्ले के बीच कुछ कड़ा संघर्ष देखने को मिला। भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान में भी शानदार प्रदर्शन किया।
इसकी एक झलक 12वें ओवर में देखने को मिली, जब दीप्ति शर्मा ने तहालिया मैक्ग्रा को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी और मैक्ग्रा ने बैकवर्ड प्वाइंट में गेंद को ऊपर से मारने का प्रयास किया। लेकिन राधा यादव ने अपनी बाईं और डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। इस तरह मैक्ग्रा चार गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गई।
यहां देखिए वीडियो
Brilliant catch by Radha Yadav#CricketTwitter #INDvAUS #B2022
— Asli BCCI Women (@AsliBCCIWomen) August 7, 2022
* IMO Tahlia McGrath shouldn't have been cleared to play.Threat to other players' health.
Glad she is dismissed early. pic.twitter.com/P38EDeT3jP
राधा यादव के इस बेहतरीन प्रयास को देखकर भारतीय फैन्स काफी खुश दिखाई दिए और उनकी प्रशंसा की। राधा यादव के कैच ने लोगों को जोंटी रोड्स की याद दिलाई। इस बीच मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने शानदार 61 रन और मेग लेनिंग ने 36 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एशले गार्डनर ने 15 गेंदों में 25 रन और रिचेल हेन्स ने 10 गेंदों में 18 रन बनाए। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 161 रन बनाए।
भारतीय टीम 152 रन पर हुई ऑलआउट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा सस्ते में आउट हो गईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्ज ने इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी की। रोड्रिग्ज ने 33 रन, जबकि हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और पूरी टीम 19.3 ओवर में 152 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इस प्रकार भारत के गोल्ड जीतने का सपना टूट गया और उसे सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के लिए एशले गार्डनर ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।