14 मई को चेन्नई के चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। आईपीएल के 61वें मुकाबले में कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस जीत के बाद कोलकाता 13 मुकाबलों में से 6 में जीतकर 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर सातवें पायदान पर मौजूद है।
कोलकाता की इस इस जीत में रिंकू सिंह और नीतीश राणा की शानदार बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई थी। मुकाबले के बाद रिंकू सिंह और गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का धोनी से ऑटोग्राफ लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
धोनी से ऑटोग्राफ लेते नजर आए कोलकाता के युवा खिलाड़ी
कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद चेन्नई के खिलाड़ियों ने दर्शकों का आभार जताने के लिए मैदान का चक्कर लगाया था, जो 2011 वनडे वर्ल्ड कप में जीत के बाद वानखेड़े में लगाए गए चक्कर की तरह नजर आ रहा था। इस दौरान हर खिलाड़ी मौका मिलते ही धोनी से अपने मन की बात करने लगता।
ऐसा नजारा अक्सर चेन्नई के खिलाफ मुकाबलों के बाद देखने को मिलता है, जब धोनी को चारों ओर से घेरे युवा खिलाड़ी उनसे अपनी परेशानियों के बारे में बात करते नजर आते हैं। ऐसा ही मंजर कोलकाता के खिलाफ मुकाबले के बाद नजर आया। जब कोलकाता को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती, धोनी से टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ लेते नजर आए। इस वाकये का वीडियो चेन्नई टीम के एक फैन पेज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखिए वायरल वीडियो
View this post on Instagram
चेन्नई बनाम कोलकाता
चेपॉक में खेले गए मुकाबले की बात करें तो चेन्नई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। शिवम दुबे की शानदार पारी की मदद से चेन्नई निर्धारित ओवरों में 144 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी कोलकाता खराब शुरुआत के बावजूद रिंकू सिंह की एक और शानदार बल्लेबाजी और नीतीश राणा की कप्तानी पारी के मदद से 19वें ओवर में 6 विकेट से जीतने में कामयाब रही। इस जीत के साथ कोलकता के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं।