VIDEO: एक्सीडेंट के बाद तेजी से रिकवरी कर रहे हैं ऋषभ पंत, पहली बार बिना सहारे के चलते आए नजर

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। वह पहली बार बिना किसी सहारे के चलते हुए दिखाई दिए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rishabh Pant. (Image Source: Twitter)

Rishabh Pant. (Image Source: Twitter)

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। वह पहली बार बिना किसी सहारे के चलते हुए दिखाई दिए हैं, जो भारतीय टीम और फैन्स के लिए अच्छी खबर है। ऋषभ पंत ने इसका वीडियो भी शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisment

आपको बता दें कि ऋषभ पंत का दिसंबर 2022 में भयंकर कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसके चलते उनके कार में आग भी लग गई थी। लेकिन पंत किसी तरह बच गए और उन्हें गंभीर रूप से चोटे भी लगी थी। इस एक्सीडेंट के बाद पंत की सर्जरी भी हुई थी। जिससे वह धीरे-धीरे उबर रहे हैं।

सर्जरी के बाद से उन्हें किसी न किसी सहारे जैसे स्टिक या बैशाखी के साथ चलते हुए देखा गया। वहीं 5 मई को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें ऋषभ पंत बैशाखी को फेंक कर चलते हुए नजर आ रहे हैं। पंत ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, 'हैप्पी नो मोर क्रचेज डे!'

यहां देखिए पंत का वो वीडियो

इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स का बेहद खराब प्रदर्शन

आपको बता दें कि चोट की वजह से ही ऋषभ पंत इस सीजन आईपीएल का हिस्सा नहीं, जिसका खामियाजा उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स को भुगतना पड़ा है। दिल्ली की टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में आखरी पायदान पर है। उसने अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 6 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 3 में जीत मिली है।

Advertisment

इस प्रकार दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ की राह बड़ी मुश्किल है। अगर उसे प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो आने वाले सभी मैच जीतने होंगे। इस साल दिल्ली टीम की कप्तानी डेविड वार्नर कर रहे हैं, जो व्यक्तिगत रूप से भी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। हालांकि, दिल्ली ने पिछले कुछ मैचों में अच्छा खेल दिखाया है। दिल्ली का अगला मुकाबला 6 मई को बैंगलोर से होगा।

T20-2023 Cricket News India General News Rishabh Pant INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Delhi Indian Premier League