VIDEO: श्रेयस अय्यर को खास अंदाज में मिला बेस्ट फील्डर का मेडल, देखें वायरल वीडियो

author-image
Joseph T J
New Update
Spidercam revealed Shreyas Iyer as the medal winner

Spidercam revealed Shreyas Iyer as the medal winner

IND vs NZ: वनडे वर्ल्ड कप का 21वां मुकाबला मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेटों से करारी शिकस्त दी। भारत की इस शानदार जीत में कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। भारत की फील्डिंग वर्ल्ड कप में बाकी टीमों से काफी शानदार रही है।

Advertisment

हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत ने पहली दफा कुछ आसान कैच टपकाए थे। मगर इस मैच में भी श्रेयस अय्यर ने शानदार कैच लपकर फील्डिंग के लिए दिए जाने वाले मेडल के हकदार बने। इस बीच मैच के बाद अय्यर को कुछ ख़ास अंदाज में मेडल दिया गया। मेडल आसमान से आया और फिर अय्यर को पहनाया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

अद्भुत कैच के लिए श्रेयस अय्यर को खास अंदाज में दिया गया मेडल 

अब तक भारत में जारी वर्ल्ड कप में कई अद्भुत कैच देखने को मिले हैं। इस दौरान धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड कप मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने हिरण की तरह छलांग लगाकर एक अद्भुत कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया। इस कैच के बाद अय्यर ने मेडल की भी मांग की है। 

दरअसल मैच के चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने कॉनवे को टांग पर गेंद फेंकी। जिसे कॉनवे ने लेग साइड में खेल दिया। इस दौरान गेंद कुछ देर हवा में रही। जिसे अय्यर ने हिरण की तरह छलांग लगाई और कैच ले लिया।

Advertisment

मैच के बाद भारत के फील्डिंग कोच ने सभी खिलाड़ियों से ड्रेसिंग रूम से ग्राउंड पर जाने का आग्रह किया। सभी बाहर आए तो देखा कि आसमान से स्पाइडरकैम आ रहा है, जिस पर मेडल भी है। इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर इसका पूरा वीडियो शेयर किया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

यहां देखिए वायरल वीडियो

IND vs NZ VIRAL VIDEO