VIDEO: 'इधर भी पहले 6 बॉल....: केएल राहुल यह हरकतें देख फैंस का खून खौला, देखें वीडियो

एनसीए मौजूद केएल राहुल नेट पर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
KL Rahul(Photo Source: Twitter) केएल राहुल

KL Rahul(Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर आई है। आईपीएल के 16वें सीजन के दौरान बैंगलोर के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेले गए लीग मुकाबले में जांघ में गंभीर चोट लगवा बैठे लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने वापसी की पूरी कोशिश करते दिख रहे हैं। चोट के बाद बैंगलोर स्थित एनसीए में रिहैब से गुजर रहे राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

एनसीए में प्रैक्टिस करते नजर आए केएल राहुल

Advertisment

दरअसल केएल राहुल चोट के चलते आईपीएल के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से भी बाहर हो गए थे। इसका खामियाजा लखनऊ और टीम इंडिया को भुगतना पड़ा। और टॉप चार में जगह बनाने के बावजूद लखनऊ एक बार फिर खिताब जीतने में नाकाम रही। वहीं खिलाड़ियों की चोट से परेशान भारत को भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में केएल राहुल की जबरदस्त कमी खली थी।

टीम इंडिया को इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब भारतीय टीम थोड़ी राहत की सांस लेगी। एनसीए में मौजूद केएल राहुल नेट पर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल आगामी एशिया कप तक भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।

राहुल के अलावा एनसीए में बुमराह, पंत और अय्यर जैसे कई भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी चोट से वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं। हालांकि आईपीएल में धीमी बल्लेबाजी करने को लेकर फैंस ने केएल राहुल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया था। इस वीडियो में भी राहुल रक्षात्मक शॉट्स खेल रहे हैं। जिसको लेकर फैंस एक बार फिर राहुल को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने राहुल की टांग खिंचते हुए लिखा "नेट प्रैक्टिस में भी पहली 6 बॉल डॉट खेल रहा है। "  वहीं दूसरे यूजर ने लिखा "कुछ पहन लो भाई, नहीं तो फिर चोटिल हो जाएगा, अब शादी हो चुकी है ज्यादा चोट अच्छी नहीं है।"  इस तरह के कई मजेदार रिएक्शन वायरल वीडियो पर आए है।

यहां देखिए वायरल वीडियो

Advertisment

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

India Cricket News T20-2023 Test cricket KL Rahul Asia Cup 2023