VIDEO : एशिया कप से पहले इंडियन टीम में वापसी करने जा रहे हैं ये दो दिग्गज खिलाड़ी, जमकर कर रहे हैं मेहनत

इंडियन फैंस के लिए एक और खुशखबरी आई है। दरअसल एनसीए में चोट से उबर रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी मैदान पर लौट चुके हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
KL Rahul and Shreyas Iyer (Image Source: Twitter)

KL Rahul and Shreyas Iyer (Image Source: Twitter)

पिछले साल के आखिर में एक भीषण कार दूर्घटना का शिकार हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल बैंगलोर स्थित एनसीए में रहकर रिहैब से गुजर रहे हैं। पंत के के साथ वहां भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल सहित मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ही मौजूद है। हालांकि पिछले दिनों एनसीए की मेडिकल टीम की ओर से पंत की फिटनेस को लेकर एक अपडेट आई थी, जिसके मुताबिक पंत की चोट में जबरदस्त सुधार देखने को मिल रहा है। वैसे भी पंत अपनी फिटनेस से जुड़ी अपडेट फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते रहते हैं। इस बीच पंत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। जिसपर फैंस के मजेदार रिएक्श देखने को मिले हैं।

Advertisment

 केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का प्रैक्टिस मैच देखते नजर आए ऋषभ पंत

दरअसल  30 सितंबर से एशिया कप 2023 का आगाज होने वाला है। जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द होने वाला है। हालांकि टीम इंडिया पहले ही चोटिल खिलाड़ियों के चलते परेशानियों से जूझ रही हैं। मगर जसप्रीत बुमराह की आयरलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान वापसी ने फैंस को थोड़ी राहत की सांस दी है।

इस बीच इंडियन फैंस के लिए एक और खुशखबरी आई है। दरअसल एनसीए में चोट से उबर रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी मैदान पर लौट चुके हैं। बता दें कि पंत ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो स्टोरी शेयर की है। जिसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एनसीए के मैदान में प्रैक्टिस मैच खेल रहे हैं। वहीं पंत अपने साथी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए मैदान पर मौजूद थे।

बता दें कि टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज दौरे का समापन निराशाजनक तरीके रहा। टीम को पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ 1-0 से और तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 2-1 से जीती। अब, टीम इंडिया 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले आयरलैंड में तीन मैचों की टी-20ई श्रृंखला में खेलती नजर आने वाली हैं।

Advertisment

यहां देखिए वायरल वीडियो

T20-2023 India Asia Cup 2023 KL Rahul Rishabh Pant Shreyas Iyer