वीडियो: TNPL में फील्ड अंपायर के फिक्सिंग का वीडियो वायरल! रन आउट होने के बाद भी....

TNPL के सातवें सीजन का 19वां मुकाबला कल यानी 27 जून को सलेम कॉलेज ग्राउंड में लायका कोवई  किंग्स और सलेम स्पार्टन्स के बीच खेला गया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
TNPL 2023

TNPL 2023

TNPL के सातवें सीजन का 19वां मुकाबला कल यानी 27 जून को सलेम कॉलेज ग्राउंड में लायका कोवई  किंग्स और सलेम स्पार्टन्स के बीच खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में लायका कोवई किंग्स ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। इस दौरान सलेम स्पार्टन्स और मैदान पर मौजूद फील्ड अंपायर ने बड़ी गलती की। इस चौंकाने वाला घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहा है।

TNPL: मुकाबले के दौरान फिल्ड अंपायर ने की बड़ी गलती या फिक्सिंग?

Advertisment

सलेम कॉलेज ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में सलेम स्पार्टन्स के कप्तान अभिषेक तंवर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्पार्टन्स के गेंदबाजों ने लायका को 15 रनों के स्कोर पर सुरेश कुमार के रूप में पहला झटका दिया। लेकिन दूसरे विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज एस सुजय और आईपीएल से ही शानदार फॉर्म में नजर आए साई सुदर्शन ने 75 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला।

हालांकि इस बीच तीसरे ही ओवर में स्पार्टन्स के फील्डर और फील्ड अंपायर ने बड़ी गलती की। जिसका खामियाजा उनको मैच गंवाकर चुकाना पड़ा। दरअसल मामला लाइका किंग्स की पारी का है। तीसरे ओवर में लायका के बल्लेबाज एस सुजय बल्लेबाजी कर रहे थे। स्पार्टन्स के अभिषेक तंवर गेंदबाजी कर रहे थे। एस सुजय अभिषेक तंवर की गेंद को ऑफ साइड में खेल एक रन के लिए दौड़े और वे नॉन स्ट्राइक एंड पर पहुंच तो गए थे लेकिन जल्दी में क्रीज के अंदर जाने के समय उनका पैर और बल्ला दोनों हवा में था तभी फिल्डर का थ्रो सीधे विकेट पर लगा।

अगर पैर और बैट हवा में हो और गेंद विकेट पर लगे तो नियम के अनुसार बल्लेबाज आउट होता है लेकिन न अंपायर ने आउट का निर्णय दिया और न ही सलेम स्पार्टन्स के किसी फील्डर ने रन आउट के लिए अपील की। उस समय सुजय 10 रन बनाकर खेल रहे थे। बाद में सुजय 40 रन बनाकर गांधी का शिकार हुए। मैच के उस वाकये का वीडियो अब  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप ही बताइए यह फिक्सिंग है या गलती?

यहां देखिए TNPL का वायरल वीडियो

Advertisment

यहां देखिए वायरल वीडियों पर फैंस का रिएक्शन

Cricket News Tamil Nadu Premier League 2023 T20-2023 India