VIDEO: भारत-बांग्लादेश मुकाबले के दौरान विराट कोहली का दिखा चुलबुला अंदाज ,वायरल वीडियो पर फैंस के आए मजेदार रिएक्शन

विराट ब्रैक के दौरान जब टीम के लिए ड्रिंक्स लेकर पहुंचे तो फैंस उनका चुलबुला अंदाज देखकर हंस दिए। अब सोशल मीडिया पर कोहली की यही मस्ती लोगों का दिल जीत रही है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli having fun

Virat Kohli having fun

बांग्लादेश और भारत के बीच कोलंबो  के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जारे आखिरी सुपर फोर मुकाबले में इंडियन कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने सभी को चौंकाते हुए बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में कोहली सहित कई खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं कर अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का फैसला किया है।

Advertisment

इस बीच मैच के दौरान आराम दिए गए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पानी पिलाते नजर आए। उस वाकये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें विराट कोहली मजेदार अंदाज में एंजॉय करते नजर आ रहे थे।

विराट कोहली मैदान में किसी बच्चे की तरह उछलते कूदते नजर आए

कोलंबो में भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 के सुपर फोर चरण का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। कई अहम खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरी टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को शुरुआती बड़े झटके दिए। हालांकि भारत ने अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने के लिए विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या सहित कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। उनकी जगह सुर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा सहित अक्षर पटेल को मौका दिया। हालांकि मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे विराट कोहली फिर भी सुर्खियां बनाने से नहीं चुके।

दरअसल, विराट ब्रैक के दौरान जब टीम के लिए ड्रिंक्स लेकर पहुंचे तो फैंस उनका चुलबुला अंदाज देखकर हंस दिए। अब सोशल मीडिया पर कोहली की यही मस्ती लोगों का दिल जीत रही है। बता दें, घटना बांग्लादेश पारी के दौरान हुई। भारत को दूसरा विकेट मिला था, जिसके बाद कोहली और सिराज अपने साथी खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर मैंदान के अंदर आए। यहां कोहली किसी बच्चे की तरह उछलते कूदते मौज से अपने साथियों के पास तक पहुंचे, जिसे देखकर फैंस का दिल खुश हो गया! सोशल मीडिया कप वायरल इस वीडियो पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले।

Advertisment

यहां देखिए वायरल वीडियो

वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment
India Virat Kohli Cricket News T20-2023 Bangladesh Asia Cup 2023