VIDEO: वाशिंगटन सुंदर ने अपनी ही गेंद पर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, बिना खाता खोले ही मार्क चैपमैन को भेजा पवेलियन

5वें ओवर की आखिरी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर ने मार्क चैपमैन का अपनी ही गेंद पर दाई ओर डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा।

author-image
Justin Joseph
New Update
VIDEO: वाशिंगटन सुंदर ने अपनी ही गेंद पर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, बिना खाता खोले ही मार्क चैपमैन को भेजा पवेलियन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जा रहा है, जहां भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर कीवी टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। न्यूजीलैंड की ओर से फिन एलेन और डेवोन कॉनवे ने पारी की शुरुआत की।

Advertisment

दोनों बल्लेबाजों ने पहले ही ओवर से आक्रामक रुख अपनाया और पहले विकेट के लिए 43 रनों की तेज साझेदारी निभाई। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने खतरनाक होती पार्टनरशिप पर लगाम लेने के लिए वाशिंगटन सुंदर के हाथों में गेंद सौंपी और उन्होंने अपना कमाल दिखाया।

फिन एलन ने सुंदर की पहली गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में सूर्यकुमार यादव के हाथों लपके गए। सुंदर ने इसी ओवर में मेहमान टीम को दूसरा झटका दिया। उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर मार्क चैपमैन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया।

सुंदर ने अपनी ही गेंद पर दाई ओर डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा। देखते ही देखते ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई और फैन्स ने सुंदर की जमकर तारीफ की।

Advertisment

यहां देखें वीडियो-

कीवी टीम की बात करें तो खबर लिखे जाने तक उसने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाजी डेवोन कॉनवे क्रीज पर जमे हुए हैं और तेजी से रन बटोर रहे हैं। वहीं उनका साथ डेरिच मिचेल निभा रहे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

भारत- हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड- फिन ऐलेन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

Advertisment

General News India India vs New Zealand 2023 Cricket News IND vs NZ Washington Sundar New Zealand