SA vs IND: सेंचुरियन में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट टेस्ट मैच मेजबान भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है । खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की खराब शुरुआत हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा समेत टॉप बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के नाबाद 70 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को संकट से बाहर निकाला। गौरतलब हैं कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल मैदान के अंदर और बाहर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। सेंचुरियन में पहले भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के दौरान स्टार क्रिकेटर ने फिर से इसी तरह का रवैया दिखाया। पहले दिन भारतीय पारी को संभालकर संटकमोचक की भूमिका निभाने वाले केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर मजकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा हैं कि 45वें ओवर में प्रोटियाज तेज गेंदबाज मार्को यानसन अपना आपा खो बैठे और राहुल के साथ तीखी नोकझोंक करने की कोशिश की। हालांकि इसके जवाब में केएल राहुल ने सिर्फ मुस्कुराकर अपने शांत भाव के जरिए फैंस का दिल जीत लिया।
बता दें कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आक्रामक छींटाकशी तब की जब राहुल ने कुछ ओवर पहले इस ही गेंदबाज के ओवर में लगातार बाउंड्री लगाई थी और साथ ही इस घटना से ठीक पहले स्वीपर कवर पर छक्का लगाया था।
यहां देखें वायरल वीडियो -
— Bangladesh vs Sri Lanka (@Hanji_CricDekho) December 26, 2023
वहीं मुकाबले की बात करें तो पहले दिन के अंतिम सत्र में बारिश ने खलल डाला और लगभग 30 ओवर धुल गए। भारत ने केएल राहुल और मोहम्मद सिराज के क्रमशः 70(105)* और 0(10)* के स्कोर के साथ नाबाद रहते हुए 59 ओवरों में कुल 208/8 रन बनाए। रबाडा मेजबान टीम के लिए सबसे अच्छे गेंदबाज थे क्योंकि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पांच विकेट लिए, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा के खतरनाक विकेट भी शामिल थे।