/sky247-hindi/media/post_banners/NlGOlQiIecdkCImMzF7h.png)
Chris Gayle with Vijay Mallya (Photo Source: Twitter/Vijay Mallya)
बैंगलोर के पूर्व मालिक विजय माल्या और क्रिस गेल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, विजय माल्या ने क्रिस गेल के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की और उन्हें अपना एक अच्छा दोस्त बताया। इसके बाद फैन्स ने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
बता दें कि विजय माल्या ने हाल ही में कैरिबियाई क्रिकेटर के साथ मुलाकात की। इंडियन टी-20 लीग में पंजाब के लिए खेलने से पहले क्रिस गेल बैंगलोर टीम का अभिन्न हिस्सा थे। गेल ने बैंगलोर के लिए कई शानदार पारियां खेली। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के साथ उन्हें इस साल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया।
विजय माल्या ने पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरे अच्छे दोस्त क्रिस्टोफर हेनरी गेल, यूनिवर्स बॉस के साथ मुलाकात शानदार रही। जब से मैंने बैंगलोर के लिए उन्हें शामिल किया, तब से हम सुपर फ्रेंडशिप है। किसी खिलाड़ी की अब तक की सबसे अच्छा अधिग्रहण।" शराब व्यवसायी माल्या धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में भारत से फरार है। वह ब्रिटेन में एक निजी न्यायिक कार्यवाही के परिणाम तक जमानत पर रिहा है।
Great to catch up with my good friend Christopher Henry Gayle @henrygayle , the Universe Boss. Super friendship since I recruited him for RCB. Best acquisition of a player ever. pic.twitter.com/X5Ny9d6n6t
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) June 22, 2022
माल्य के पोस्ट पर यूजर्स ने किए कमेंट
माल्या के इस पोस्ट के बाद लोगों ने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'क्यों भाई तुझे भी लूट के भागना है'। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ओएमजी आज तो बैंक हॉलीडे भी नहीं है'। एक दूसरे यूजर ने पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, सर कभी अपने दूसरे दोस्त एसबीआई को भी याद कर लो। अन्य यूजर्स ने भी कुछ इसी तरह ही की प्रतिक्रियाएं दीं।
Kabhi apne dusre best friend @TheOfficialSBI se bhi mil liya karo
— Kisslay Jha🇮🇳 (@TrollerBabua) June 22, 2022
2011 से 2017 तक बैंगलोर से जुड़े रहे क्रिस गेल
क्रिस गेल की बात करें तो उन्होंने 2011 में बैंगलोर की टीम को ज्वाइन किया और 2017 तक टीम के साथ जुड़े रहे। गेल ने 91 इंडियन टी-20 लीग मैचों में 43.29 की औसत और 154.40 के स्ट्राइक रेट से 3420 रन बनाए। जिसमें 21 अर्धशतक और पांच शतक शामिल हैं। बैंगलोर के लिए खेलते हुए गेल ने पुणे के खिलाफ 175 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 17 छक्के लगाए थे। आज तक यह टूर्नामेंट के 15 साल के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)