FA CUP का फाइनल देखने पहुंचे कोहली, अनुष्का और गिल, फैंस बोले 'अच्छा इसलिए साथ रहता है....'

एफए कप के फाइनल को देखने विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ लंदन के वेम्बली स्टेडियम में पहुंचे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli, Anushka Sharma and Shubman Gill have attended the FA Cup Final.

Virat Kohli, Anushka Sharma and Shubman Gill have attended the FA Cup Final.

भारतीय टीम 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल के मैदान में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंचकर कड़ी मेहनत कर रही है। भारतीय टीम के ट्रेनिंग के कई वीडियो इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर किए हैं। इस बीच स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ FA कप का फाइनल मुकाबला लंदन में देखने पहुंचे थे। उस दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Advertisment

FA CUP का फाइनल देखने पहुंचे विराट कोहली और शुभमन गिल

WTC फाइनल से पहले लंदन में शनिवार को एक और बड़ा फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को देखने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ लंदन के वेम्बली स्टेडियम में पहुंचे। दरअसल एफए कप 2022-23 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के दो प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी के बीच खेला गया था।

इस मुकाबले को अटेन्ड करने के लिए भारत के स्टार बल्लेबाज को उनकी पत्नी के साथ आमंत्रित किया गया था। दोनों बडे़ ही स्टायलिश अंदाज में मैच देखने पहुंचे थे। उनके साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी नजर आए थे। उस दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसपर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं।

बता दें कि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा PUMA के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर हैं, जो मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब के किट स्पोन्सर हैं। इसलिए कोहली और अनुष्का प्यूमा ने ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर होने के नाते उन्हें एफए कप के फाइनल में शामिल होने का न्योता दिया था।

Advertisment

शानदार फॉर्म में है दोनों भारतीय बल्लेबाज

हाल ही में खत्म हुए आईपीएल के 16वें सीजन में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आए थे। दोनों बल्लेबाजों ने लगातार दो मुकाबलों में शतक लगाकर एक अनोखें रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था। गिल और कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्रमश 890 रन और 639 रन बनाए थे।

यहां देखिए वायरल तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन

Shubman Gill India Virat Kohli Cricket News Australia T20-2023 Test cricket