अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार, 26 अप्रैल को आईपीएल 2023 के 35वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने थीं। गत चैंपियन गुजरात ने इस मुकाबले में मुंबई को 55 रनों के अंतर से हार का मजा चखाया।
इस बीच मैच से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर और पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर नाक में उंगली करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पहले अपने नाखून को चबाया उसके बाद उसी उंगलियों को नाक में डाला। अर्जुन को शायद ये नहीं पता था कि आज के कैमरामेन बेहद ही चौक्कने हो चुके हैं। अर्जुन का यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल होने लगा और फैंस ने जमकर उनका और सचिन का मजाक उड़ाया....
यहां देखें अर्जुन तेंदुलकर का वीडियो
Original Video pic.twitter.com/oY9LPrUtXj
— Chanakya (@ChanakyaSG) April 26, 2023
गौरतलब है कि आईपीएल में डेब्यू के बाद से अर्जुन सुर्खियों में रहे हैं, और जब से उन्होंने अपने दूसरे मैच में करियर का पहला विकेट लिया है तब से इंटरनेट पर उनकी खूब चर्चा हो रही है। अर्जुन तेंदुलकर ने अंतिम ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पांच रन दिए थे। हालांकि, अगले मैच में उन्हें पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने एक ही ओवर में 31 रन जड़ दिए थे।
गुजरात ने मुंबई को करारी हार का सामना कराया
मैच की बात करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 207 रन बनाए। शुभमन गिल ने 34 गेंदों पर 56 रन बनाए। फिर, डेविड मिलर ने 22 गेंदों पर 46 रन बनाए और अभिनव मनोहर ने 21 गेंदों पर 42 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने भी शानदार कैमियो खेला और उन्होंने पांच गेंदों पर 20 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल थे। MI के लिए, पीयूष चावला ने दो विकेट लिए, जबकि अन्य चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में ही लगा। उन्होंने 8 गेंदों में 2 रन बनाए और हार्दिक पांडया का शिकार हुए। इसके बाद इशान किशन 13 रन और कैमरून ग्रीन 33 रन पर आउट हुए।
सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए बड़ी पारी खेलने की कोशिश की लेकिन वह 23 रन पर नूर अहमद का शिकार हुए। नेहाल वढेरा ने सिर्फ टीम के लिए 21 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर बस 152 रन बनाए और गुजरात ने मुकाबले को 55 रनों से जीत लिया। गुजरात की तरफ से नूर अहमद ने 3 विकेट, राशिद खान और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट और हार्दिक पांडया ने 1 विकेट झटका।