"ये साला गिल ठूल्ले जैसा लग रहा.. " टीम इंडिया के वायरल वीडियो में कैद हुई कोहली की यह हरकत

टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त है। सीरीज में 3 मैच खेले जा चुके हैं

author-image
Manoj Kumar
New Update
टीम इंडिया होली विराट कोहली

टीम इंडिया होली

टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त है। सीरीज में 3 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें भारत ने 2 में जीत  हासिल की है। सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में 9 मार्च को खेला जाएगा। हालांकि, चौथे टेस्ट मैच के तैयारियों से पहले टीम इंडिया होली खेलने में बीजी थी और उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी डाला।

Advertisment

यह वीडियो स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बनाया है और उन्होंने टीम बस में बैठे सभी लोगों की तस्वीर दिखाई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पूरी टीम ने मजे में होली खेली है और सभी ने जमकर मजे किए हैं। वीडियो में राहुल द्रविड़, रवींद्र  जडेजा, विराट कोहली, शुभमन गिल और बाकी टीम मेंबर्स दिख रहे हैं।

हालांकि, इस वीडियो में फैंस ने कुछ ऐसा नोटिस किया जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइए पहले देखें वह वीडियो

वीडियो की बात करें तो फैंस ने विराट कोहली को शुभमं गिल को गाली देते सुना। कोहली ने कहा कि, "शुभमन गिल BC, एकदम ठूल्ले जैसा है।"

फैन्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई मजेदार मीम्स भी शेयर किए। उनमें से कुछ प्रतिक्रियाओं को आप नीचे देख सकते हैं।

विराट कोहली के गाली देने पर फैंस का आया ऐसा रिएक्शन

Advertisment

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में 22.20 की औसत से केवल 111 रन बनाए हैं। वह अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं बना सके हैं। दूसरी ओर तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए शुभमन गिल बेअसर निकले।

वह इंदौर टेस्ट की दोनों पारियों में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। पहली पारी में उन्होंने 18 गेंदों में 21 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 15 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 5 रन बनाए। अब देखना है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में मौका मिलता है या नहीं।

General News India Virat Kohli Cricket News Australia IND vs AUS India vs Australia 2023