/sky247-hindi/media/post_banners/HlqmzpJEG95IMx5iy57M.jpg)
VIRAT KOHLI AAVAS HOME ALIBAUG: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वह हाल ही में उतराखंड में अपनी छुट्टियां मनाने गए थे। लेकिन इस बार यह कपल एक ऐसे चीज के लिए सुर्खियों में बना हुआ है जिसके बारे में जानकर आपकी आंखें चौंधिया जाएगी।
सभी फैंस का सपना होता है की वह जानें की उनके पसंदीदा स्टार कैसे घर में रहते हैं, उनके घर में किस तरह की सुख सुविधाएं होती हैं। अलीबाग में विराट और अनुष्का के आवास निवास की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी धूम मचा रही हैं। बता दें कि जानी-मानी इंटीरियर डिज़ाइनर सुज़ैन खान ने विराट-अनुष्का के घर की डिज़ाइनिंग की है।
क्या-क्या है इस घर में?
VIRAT KOHLI AAVAS HOME ALIBAUG: इस घर में आउट्डोर डाइनिंग के लिए जगह है, साथ ही एक टेरेस और फ़ैन्सी आउट्डोर पूल है जो लकड़ी से बना हुआ है। वुडन से बनाए जानें के बाद इसकी चमक और भी शानदार लग रही है। इसके साथ ही पूल के आस पास लताएं और पेड़ पौधों ने पूल और घर के माहौल को बनाकर रखा है।
यह घर सफेद रंग में कलर किया गया है। इस घर की सजावट देखने लायक है। घर में काफी स्पेस भी है जो इसे और बेहतरीन बनाता है।
देखें घर की शानदार तस्वीरें
/sky247-hindi/media/post_attachments/pjQ7IwG2UhwOx8k95sXp.png)
/sky247-hindi/media/post_attachments/HC2LKV66qzg4pJYXAZRD.png)
/sky247-hindi/media/post_attachments/22Ektqdk8Y3N2LxLzukA.png)
/sky247-hindi/media/post_attachments/oOAmmb0AA5RhVSCTVMgH.png)
/sky247-hindi/media/post_attachments/uYMx7QXCJHjZUkvoYIef.png)
/sky247-hindi/media/post_attachments/4h5G65HwiYYeTS7uz3wr.png)
क्या है इस घर की कीमत?
रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि इस 4BHK वीकेंड होम (VIRAT KOHLI AAVAS HOME ALIBAUG) को विराट अनुष्का ने लगभग 13 करोड़ रुपये में खरीदा है।
कपल ने हाल ही में जुहू में रेंट पर लिया है फ्लैट
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट और अनुष्का ने मुंबई के जुहू में एक नया फ्लैट किराये पर लिया है, जिसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी। यह फ्लैट हाई टाइड की चौथी मंजिल पर है और 1650 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इस फ्लैट से समुद्र किनारे के नजारे देखे जा सकते हैं। इस लग्जरी फ्लैट का किराया हर महीने 2.76 लाख रुपये हैं। यानी विराट-अनुष्का को इस फ्लैट के किराये के रूप में हर महीने पौने तीन लाख रुपये खर्च करने होंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली ने इस आलीशान फ्लैट के लिए 7.50 लाख रुपये रजिस्ट्रेशन के लिए डिपोजिट कर दिए है। इस सम्पत्ति के मालिक पूर्व क्रिकेटर समरजीत सिंह गायकवाड़ हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय क्रिकेटर और बॉलीवुड अभिनेत्री ने सिंगर किशोर के जुहू स्थित बंगले को लीज पर लिया था।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)