in

विराट कोहली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

विराट कोहली Virat Kohli: (Image Source: Twitter)
Virat Kohli: (Image Source: Twitter)

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार रन पूरे करके इतिहास रच दिया है। वह सबसे तेज 25 हजार बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने 549 पारियों में हासिल की।

विराट कोहली ने भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, क्योंकि उन्होंने 25 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के लिए 577 पारियों का सहारा लिया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग और दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस ने इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए क्रमश: 588 और 594 पारियों का सहारा लिया था।

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज हुआ ऐतिहासिक रिकॉर्ड

मैच की बात करें तो पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन की शुरुआत 62 रनों की बढ़त के साथ की। लेकिन भारतीय स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पस्त करते हुए 113 रन पर समेट दिया। जडेजा ने सात विकेट लेते हुए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

वहीं दूसरी तरफ रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लेने के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इतिहास में दूसरे सबसे अधिक (103) विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

115 रनों का पीछा करने के दौरान भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट जल्दी गंवा दिया। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 31 रन बनाए। कोहली 20 रन और श्रेयस अय्यर 12 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा और केएस भरत ने टीम को जीत दिलाई। पुजारा ने 74 गेंदों में 31 रनों नाबाद पारी खेली, जिसमें चार चौके शामिल रहे, जबकि भरत ने तेजी से 22 गेंदों में 23 रन बनाए।

दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को सफलतापूर्वक बरकरार रखा है। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए भारत सिर्फ एक जीत से दूर है।

पृथ्वी शॉ और सपना गिल के झगड़े को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने; पुलिस के हाथ लगा यह सबूत

रोहित शर्मा Rohit Sharma

‘भाई की दूसरी शादी है’, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़