आईपीएल 2023 का 36वां मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। कोलकाता ने लगातार हार के बाद शानदार वापसी करते हुए बैंगलोर को 21 रनों से हराया।
कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। जिसके चलते उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया था। मुकाबले के बाद पूर्व दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने बैंगलोर की हार को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सभी बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी- हरभजन सिंह
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कोलकाता और बैंगलोर के मुकाबले के बाद कोहली को छोड़कर बाकी बैंगलोर के बल्लेबाजों की जमकर आलोचना की। हरभज ने कहा कि, 'अकेले विराट कोहली अपने दम पर कितने मुकाबले जिताएंगे, उनको भी दूसरे बल्लेबाजों का साथ चाहिए। आखिर दूसरे बल्लेबाजों को भी टीम के लिए योगदान देना होगा। विराट बड़े प्लेयर हैं, वो आपके लिए हमेशा रन बनाएंगे। लेकिन जब तक सभी बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेंगे तब तक बैंगलोर की बल्लेबाजी टॉप थ्री बल्लेबाजों के इर्द-गिर्द घूमती रहेगी।'
हरभजन सिंह ने गेंदबाजों को भी निशाना बनाते हुए कहा, 'हर बार विरोधी टीम से 200 रन खाने के बाद, उनको बनाना आसान नहीं है। उसके लिए आपको हर ओवर में बड़े हिट चाहिए जो की मुश्किल होते है।' बैंगलोर के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक को लेकर हरभजन ने कहा कि, 'पिछले सीजन में कार्तिक तगड़ी फॉर्म में थे, लेकिन इस बार गेंदबाजों को सामने वे संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। उनको भी अपनी भूमिका को वापस समझना होगा।'
उन्होंने कहा कि, 'अगर बैंगलोर को प्लेऑफ में जगह बनानी हैं तो बैंगलोर को टॉप तीन बल्लेबाजों के आलवा भी प्रदर्शन करना होगा। साथ ही गेंदबाजों को भी किफायती गेंदबाजी करनी होगी। हर बार आप इतना बड़ा लक्ष्य नहीं बना सकते।' बता दें कि कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने 37 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा कोई बल्लेबाज कोलकाता की गेंदबाजीं के सामने ठहर नहीं पाया था।